तीन दिन की बारिश ने महीनों की मेहनत पर फेरा पानी , फसलें बर्बाद 

Three days of rain spoiled the hard work of months, crops ruined
तीन दिन की बारिश ने महीनों की मेहनत पर फेरा पानी , फसलें बर्बाद 
अमरावती तीन दिन की बारिश ने महीनों की मेहनत पर फेरा पानी , फसलें बर्बाद 

डिजिटल डेस्क , तलेगांव दशासर (अमरावती) । पहले ही मानसून में तीन माह तक मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं नकद फसल समझी जाने वाले सोयाबीन जो खेतों में थोड़ी बहुत बची थी। उसकी कटाई के बाद फिर से वापसी की बारिश ने उसका भी सत्यनाश कर दिया है। इस कारण इस वर्ष की किसानों की दिवाली अंधेरे में जाने की आशंका जताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह अनेक किसानोंं ने खेतों में सोयाबीन की कटाई की और कुछ लोगों ने काटी हुई सोयाबीन के ढेर खेतों में ही लगाए, तो कुछ लोगों का काटा हुआ सोयाबीन उनके घर के आंगन में पड़ा है, लेकिन पिछले चार दिनों से शुरू वापसी बारिश की ने उग्र रूप धारण किया। जिससे यह काटकर रखी हुई सोयाबीन पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।  उसी में खेतों में खड़ी सोयाबीन की फल्लियां धूप और गर्मी से पुन: अंकुरित होती दिखाई दे रही है। इस तरह किसानों की दीपावली की खुशियों पर पानी फिर गया है। तलेगांव दशासर क्षेत्र में बारिश का जोर दो दिनों तक कायम था। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, और दो दिन बारिश का जोर कायम रहेगा, लेकिन किसानों की स्थिति यह है कि, सोयाबीन नहीं काटा तो उसकी फल्लियां पेड़ पर ही फूटने लग जाएगी और यदि काट कर रखा दिया तो बारिश के पानी में काटे हुए सोयाबीन के ढेर गीले हो जाएंगे।  किसान  दोहरे संकट में घिरे हुए हैं। 
 

Created On :   20 Oct 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story