- Home
- /
- बस से महिलाओं के बैग उड़ानेवाली तीन...
बस से महिलाओं के बैग उड़ानेवाली तीन महिला चोर को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पिछले एक महीने से एसटी बस में सफर करने वाली महिला के पास बैठकर अज्ञात महिलाएं यात्री के पर्स से आभूषण और रकम उड़ाती थीं। इस तरह की जिले में एसटी बस में 3 घटनाएं घटित हुई थी और आॅटो में सफर करने वाली पांच महिलाओं के पर्स उड़ाए गए थे। गाडगे नगर पुलिस ने इन महिला चोरों के गिरोह की तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार 29 मई को इन तीनों महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया। उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। तीनों महिलाएं औरंगाबाद जिले की निवासी बताई गई हैं।
जानकारी के अनुसार एक महीने में आकोट से अमरावती, परतवाड़ा से अमरावती सफर करने वाली महिलाओं के पर्स से लाखों रुपए के आभूषण चोरी की शिकायतें शहर के गाडगे नगर और सिटी कोतवाली तथा एक शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज हुई थी।
सभी शिकायतों में शिकायतकर्ता महिलाओं का यही कहना था कि वह जब बस में बैठी तो उनकी बगल की सीट में अज्ञात तीन महिलाएं बैठी थी। इसमें से एक ने उसे बातों में बहलाया और उनकी सहयोगी ने पर्स से जेवर चुरा लिए। इसके अलावा गाडगेनगर के पंचवटी चौक पर उतरकर आॅटो से सफर करने वाली तीन महिलाएं और मध्यवर्ती डिपो में बस से उतरकर आॅटो से साईं नगर की ओर जाने वाली दो महिलाओं के पर्स से भी आभूषण चुराए थे। लगातार घटित होने वाली इन घटनाओं की जांच में पुलिस जुटी थी। रविवार को गाडगेनगर पुलिस ने तीन महिलाओं को संदेहास्पद रूप से आॅटो में बैठते देखा और उनसे पूछताछ की। जब वह पुलिस को गुमराह करने लगी तब तीनों को थाने में लाकर उनसे गहन पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करने के इरादे से औरंगाबाद से अमरावती आने की बात कबूली।
Created On :   31 May 2022 11:07 AM IST