पैसों के लालच में खुद पर चलवाई थी गोली, दुश्मन को फंसाना चाहता था मास्टरमाइंड

three friends shot a man for money in chhatarpur district of mp
पैसों के लालच में खुद पर चलवाई थी गोली, दुश्मन को फंसाना चाहता था मास्टरमाइंड
पैसों के लालच में खुद पर चलवाई थी गोली, दुश्मन को फंसाना चाहता था मास्टरमाइंड

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। नई बाइक, 20 हजार रुपए नगद और इलाज का सारा खर्च उठाने की लालच में जितेंद्र सेन ने खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने जितेंद्र सेन गोलीकांड मामले से पर्दा उठाते हुए प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गत दिनों राजनगर बाईपास के समीप जितेंद्र सेन के ऊपर हुई गोलीबारी की घटना में खुद जितेंद्र शामिल है।

क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि सटई रोड निवासी अक्षय सोनी का दीपक अग्निहोत्री से विवाद चल रहा था। उसी विवाद के चलते अक्षय ने दीपक को किसी बड़े मामले में फंसाने की योजना तैयार करते हुए अर्पित जोशी, रब्बू धोबी और जितेंद्र को योजना में शामिल किया। तय योजना के तहत एक दिन अर्पित, रब्बू ने जितेंद्र को अपने साथ बुलाया और लालच दिया कि तुम्हें गोली खानी है, गोली खाने के एवज में एक बाइक, 20 हजार रुपए नगद और पूरा इलाज का खर्च उठाया जाएगा, लेकिन उसके एवज में जितेंद्र को यह बयान देना होगा कि गोली दीपक अग्निहोत्री ने मारी है। बात तय होने के बाद तीनों लोग राजनगर बाइपास के समीप सुनसान जगह पर गए और रब्बू ने जितेंद्र के  पैर और कंधे पर गोली मारकर फरार हो गए।

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अर्पित जोशी को हिरासत में लिया है जबकि मामले में शामिल रब्बू उर्फ रविंद्र धोबी, अक्षय सोनी अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि एक षडय़ंत्र के तहत पूरे मामले को अंजाम दिया गया था। पीडि़त जितेंद्र सेन और उसके परिजनों द्वारा बार-बार बयान बदले जाने से पुलिस कई बार गुमराह भी हुई। मामला गंभीर होने पर डीआईजी अनिल महेश्वरी और एसपी विनीत खन्ना ने एएसपी जयराज कुबेर को पूरे मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी। एएसपी ने एक टीम गठित कर पूरे मामले को उजागर किया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गोली मारने के मामले में शातिर दोनों आरोपी अक्षय सोनी और रब्बू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि जितेंद्र ने बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके मोबाइल की जब जांच की गई तो मोबाइल से कई अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले को समझा और एक आरोपी को हिरासत में लिया।
 

Created On :   8 Oct 2018 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story