नागपुर के तीन गांजा तस्करों को भंडारा में किया गिरफ्तार

Three ganja smugglers of Nagpur arrested in Bhandara
नागपुर के तीन गांजा तस्करों को भंडारा में किया गिरफ्तार
नागपुर के तीन गांजा तस्करों को भंडारा में किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । गांजा तस्करी में लिप्त नागपुर के 3 गांजा तस्करों को भंडारा की अपराध शाखा पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों के नाम  प्रीतसिंह बलवीरसिंह अरोरा (29) उप्पल कॉलोनी, वाड़ी और समिश संजीव मेश्राम (18) कपिल नगर और काटोल रोड निवासी प्रवीण नामदेव राऊत (31) है।  इन आरोपियों से पुलिस ने 14 लाख 85 हजार रुपए का 148 किलो गांजा व ट्रक सहित 30 लाख 45 हजार 840 रुपए का माल जब्त किया है। तीनों पर आरोप है कि, यह ट्रक में छिपाकर बोरों के अंदर गांजा लेकर जा रहे थे। भंडारा की अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर 3 मार्च की रात में नेशनल हाईवे पर कारधा के टोल नाके के पास कार्रवाई की। पुलिस दस्ते ने गांजे के सैम्पल लेकर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। जब्त ट्रक (क्र.-एन.एल.-08-ए.-4861)  लाखनी से भंडारा की ओर आ रहा था।

ग्यारह बोरों में भर रखा था माल
ट्रक के अंदर 11 बोरों में करीब 148 किलो 584 ग्राम  गांजा भरा मिला। उक्त तीनों आरोपियों पर कारधा थाने में धारा 8 (क), 20 (ब), (क), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। भंडारा के जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में  अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश मट्टामी, पुलिस उपनिरीक्षक विवेक राऊत, पुलिस हवलदार महाजन, शिवनकर, रवींद्र बोरकर, सतीश देशमुख, संदीप बानारकर, सचिन देशमुख, वाहन चालक तिवारी ने कार्रवाई की। 

 

Created On :   5 March 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story