- Home
- /
- सेल्फी ने ली जान, पानी में डूबने से...
सेल्फी ने ली जान, पानी में डूबने से पति-पत्नी समेत तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, बीड। तालाब के किनारे सेल्फी लेते हुए पानी में गिरने से पति-पत्नी,दोस्त सहित तीन लोगों के मौत की घटना शनिवार को सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बीड जिले के वडवणी तहसील से कवडगांव में एक निजी उर्दू पाठशाला में शिक्षक के बेटी का चार माह पहले सिधीकी शेख (निवासी ढाकरगांव तहसील अंबड जिला जालना ) के साथ शादी हुई थी। बेटी अपने पति व उसके दोस्त के साथ अपने मायके आई थी।
शनिवार को चार बजे के करीब खाना खाने के बाद बेटी ताहा शेख (20) दामाद सिधीकी और उनका दोस्त शहाब ( निवासी ढाकरगांव तहसिल अंबड जिला जालना) कवडगांव के परिसर में तालाब किनारे घूमने चले गये। तालाब किनारे सैल्फी लेते वक्त अचानक तीनो पानी में गिर गए। इसके चलते कुछ लोगों ने इनकी आवाज सुनाई देने पर गांववासियों को जाकर इसकी जानकारी दिए। जिसके बाद गांववासी मौके पर पहुंचे। तथा दो तीन लोगों ने पानी में जाकर इन तीनों का शव बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया। इसके चलते चारों तरफ हड़कंप मच गया है।
Created On :   2 April 2022 10:51 PM IST