मुंबई, नागपुर औरंगाबाद और पणजी में आनलाइन मोड पर हाईकोर्ट में तीन जजों ने ली शपथ

Three judges took oath in the High Court on online mode in Mumbai, Nagpur Aurangabad and Panaji
मुंबई, नागपुर औरंगाबाद और पणजी में आनलाइन मोड पर हाईकोर्ट में तीन जजों ने ली शपथ
मुंबई, नागपुर औरंगाबाद और पणजी में आनलाइन मोड पर हाईकोर्ट में तीन जजों ने ली शपथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीशों को नियमित करने के लिए शपथ-विधि समारोह संपन्न हुई। मुंबई, नागपुर औरंगाबाद और पणजी (गोवा) में ऑनलाइन मोड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने मुंबई में कार्यरत न्यायाधीशों को और न्या.सुनील शुक्रे ने नागपुर में कार्यरत न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। नागपुर में न्या.अविनाश घारोटे, न्या.एन.बी.सूर्यवंशी और न्या.अनिल किल्लोर ने शपथ ली।

उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त 2019 को इन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायमूर्ति के रूप में नियुक्ति दी गई थी। सर्वोच्च न्यायालय के कोलेजियम ने 6 अप्रैल को इन्हें नियमित करने की सिफारिश भारत सरकार से की थी। हाल ही में राष्ट्रपति ने कुल 8 न्यायाधीशों को नियमित करने की घोषणा की थी।

Created On :   2 Jun 2021 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story