- Home
- /
- तीन कोविड सेंटर होंगे शुरू, 127...
तीन कोविड सेंटर होंगे शुरू, 127 करोड़ की विशेष निधि उपलब्ध

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पहले जैसी उपचार सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। विधायक निवास, पांचपावली व वानामति के कोविड उपचार सेंटर को तुरंत शुरू किया जाएगा। मेयाे, मेडिकल सहित सरकारी व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की योजना भी की जा रही है। इन सुविधाओं के लिए जिला नियोजन व खनिज विकास निधि से 127 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।
विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने बुधवार को कोविड के संबंध में प्रशासन की बैठक में जानकारी दी। बैठक में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभेजकर, स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजय जायस्वाल, मेयो, मेडिकल, मेघे अस्पताल, एम्स व लता मंगेशकर चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता, टास्क फोर्स के सदस्य पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि कोविड सेंटर व मेयो मेडिकल में अतिरिक्त स्वास्थ्य उपचार सुविधा के लिए बेड संख्या बढ़ाई जा रही है।
Created On :   18 March 2021 3:27 PM IST