- Home
- /
- एक ही दिन में तीन जिंदगियां लापता
एक ही दिन में तीन जिंदगियां लापता

डिजिटल डेस्क,सतना। शहर में लापता होने के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 नाबालिग लड़कियों और एक किशोर के लापता होने की शिकायत आई है। देहात थाना क्षेत्र के रिगरा गांव में 17 साल की नाबालिग लक्ष्मी लापता हो गई। पहले तो परिजनों ने खुद की उसे ढूंढने की कोशिश की। जब नाबालिग का पता नहीं चल पाया तो पुलिस ने मामला दर्ज कराया।
इधर नागौद थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिया गया। मामले में उपनिरीक्षक एएल सिंह ने बताया कि पूनम सिंह बीते 13 जुलाई को दोपहर में घर से कुछ काम के लिए निकली थी,तब से उसकी कोई खबर नहीं है। परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं जैतवारा कस्बे से एक बालक गायब हो गया। पुलिस के मुताबिक बाल्मीक गुप्ता का गुरूवार से कोई पता नहीं है। पिता व भाई रोहित ने अज्ञात व्यक्ति पर अपहरण का संदेह जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है
Created On :   15 July 2017 9:35 AM IST