पालघर साधु हत्याकांड में तीन और पुलिस अधिकारी सस्पेंड

Three more police officers suspended in Palghar Sadhu murder case
पालघर साधु हत्याकांड में तीन और पुलिस अधिकारी सस्पेंड
पालघर साधु हत्याकांड में तीन और पुलिस अधिकारी सस्पेंड

 डिजिटल डेस्क, मुंबई।   पालघर जिले में साधुओं की हत्या के मामले में तीन और पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किये गए पुलिस कर्मियों में एक सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर और दो हेड कॉन्स्टेबल है। इससे पहले मामले में कासा पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर आनंदराव काले समेत दो पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित किया गया था। 
मंगलवार को ही पुलिस स्टेशन में तैनात सभी 35 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया था। बता दें की 16 अप्रैल को सैकड़ों लोगों ने बच्चा चोर समझकर गाड़ी में सवार साधुओं सुशीलगिरी महाराज और कल्पवृक्षगिरी महाराज के साथ उनके ड्राइवर नीलेश तेलगडे को पीट -पीटकर मार दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम भी उन्हें बचा नहीं पाई थी और भीड़ पुलिसवालों पर हमलाकर साधुओं को उनके कब्जे से खींच ले गए थे।साधुओं की हत्या की बात सामने आते ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। मामले की जांच सीआईडी को सौप दी गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 9 नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं।  

Created On :   29 April 2020 1:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story