कोरोना से तीन और पुलिसकर्मियों की मौत, संख्या 93 तक पहुंची

Three more policemen died from Corona, 93 policemen have died
कोरोना से तीन और पुलिसकर्मियों की मौत, संख्या 93 तक पहुंची
कोरोना से तीन और पुलिसकर्मियों की मौत, संख्या 93 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले 24 घंटे में तीन पुलिसकर्मियों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। इसी के साथ ही राज्य भर में कोरोना के कारण मौत का शिकार होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 93 तक पहुंच गई है। जबकि मुंबई में जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों यह आंकड़ा 53 है।  सहायक पुलिस महानिरीक्षक(कानून एवं व्यवस्था) विनायक देशमुख ने तीन पुलिस कर्मियों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने ने बताया ये पुलिस कर्मी मुंबई, ठाणे व सतारा आयुक्तालय में तैनात थे और तीनों 50 साल से ज्यादा उम्र वाले थे।अब तक मुंबई पुलिस में सर्वाधिक 3600 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 8232 पुलिस कर्मी कोरोना बाधित हुए हैं। जिसमें से 6314 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 1825 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। 

Created On :   25 July 2020 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story