जंगल में पत्थर पटक कर वृद्ध की हत्या, मालगाड़ी से कटा व्यवसायी

Three murder in one night of katni district, administration alert
जंगल में पत्थर पटक कर वृद्ध की हत्या, मालगाड़ी से कटा व्यवसायी
जंगल में पत्थर पटक कर वृद्ध की हत्या, मालगाड़ी से कटा व्यवसायी

डिजिटल डेस्क कटनी। जिले में एक दिन में ही तीन मौतों  से सनसनी फैल गई। कुठला थाना क्षेत्र के जंंगल में सिर पर पत्थर पटक कर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। वहीं कटनी-सतना रेल खंड में कुठला थाने के पीछे एक व्यवसायी ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। तीसरी घटना रेलवे स्टेशन में हुई, यहां अज्ञात वृद्ध का शव मिला है। कुठला के जंगल एवं कटनी रेलव स्टेशन में मिले शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जंगल में फैला था खून-
जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदबदी गांव में जंंगल में एक शव की सूचना सुबह 100 डॉयल को मिली। इस सूचना पर कुठला थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। स्थल पर एक 60-65 साल के वृद्ध की लाश पड़ी मिली। शव के आसपास खून फैला था। पुलिस का मानना है कि वृद्ध की पत्थर पटक हत्या की गई है। समीप ही पत्थर भी पड़ा था, जिसमें खून के छींटे थे। वृद्ध धोती एवं हाफ कुर्ती पहने था। शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। कुठला थाना टीआई समरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही हत्या का खुलासा होगा।
मालगाड़ी से कटकर व्यवसायी ने की आत्महत्या- कटनी-सतना रेल खंड में मंगलवार सुबह नगर के एक व्यवसायी ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मुरारी लाल अग्रवाल (70) के टे्रन से कटने की सूचना पुलिस को मिली। घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है। बताया गया है कि मुरारीलाल अग्रवाल को कुछ लोगों ने ट्रेक के किनारे टहले हुए देखा था। टे्रकमैन ने रेल लाइन में शव पड़े होने की सूचना कुठला थाना एवं जीआरपी को दी। मौके पर पहुंचकर कुठला पुलिस एवं जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। बताया जाता है कि मृतक शहर के एक बड़े व्यवसायिक घराने से तालुक रखते हैं।
स्टेशन में मिला वृद्ध का शव-
कटनी रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में एक वृद्ध का शव मिला। मृतक की उम्र लगभग 60 साल के आसपास बताई गई है। जानकारी सुबह करीब 8 बजे यात्रियों ने डिप्टी स्टेशन प्रबंधक को प्रतीक्षालय में शव पड़े होने की सूचना दी। डिप्टी एसएम ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पास से एक थैला मिला है, जिसमें गमछा एवं पर्ची मिली। पर्ची में कुछ मोबाइल नम्बर लिखे हैं। जीआरपी द्वारा उन नम्बरों के आधार पर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Created On :   20 March 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story