तीन नए विधान परिषद सदस्यों को मिली विधायक निधि

Three new Legislative Council members get legislative fund
तीन नए विधान परिषद सदस्यों को मिली विधायक निधि
तीन नए विधान परिषद सदस्यों को मिली विधायक निधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश सरकार ने विधान परिषद के तीन नवनियुक्त सदस्यों के विधायक निधि के लिए 90 लाख रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है। सरकार ने शिवसेना के विधान परिषद सदस्य तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, भाजपा सदस्य प्रवीण दटके और भाजपा सदस्य रणजीतसिंह मोहिते पाटील को 30-30 लाख रुपए विधायक निधि स्वीकृत की है। मंगलवार को राज्य सरकार के नियोजन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया।मुख्यमंत्री समेत विधान परिषद के तीन सदस्यों को पहली बार विधायक निधि मंजूर हुई है। इससे पहले सरकार ने बीते 8 जुलाई को विधानमंडल के दोनों सदनों के कुल 349 विधानमंडल के सदस्यों के लिए104 करोड़ 2 लाख रुपए मंजूर किया था। जिसमें विधानसभा के 288 और विधान परिषद के 61 सदस्यों को 30-30 लाख रुपए विधायक निधि उपलब्ध कराई गई थी। राज्य सरकार ने साल 2020-21 के आर्थिक वर्ष में विधायक निधिके लिए 1101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जिसे चरण बद्ध तरीके से वितरित किया जाएगा। 

Created On :   15 July 2020 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story