- Home
- /
- पुणे में कोरोना से तीन मरीजों की...
पुणे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत, 27 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, पुणे । शनिवार को पुणे में काेराेनाबाधित तीन मरीजों की मौत हो गई जबकि 27 मरीजों को संक्रमण होने की बात स्पष्ट हुई है। पुणे शहर में एक महिने पहले कोरोना के मरीज पाए गए थे। तब से अब तक कुल 29 मरीजों की मौत हुई है। उनमें एक बारामती का मरीज शामिल है। शहर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 236 पर पहुंच चुका है। 26 मरीज कोरोना मुक्त होने के कारण उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना के 29 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 12 ऐसे जिले में कुल 254 मरीज हैं।
पुलिस कर्मी की मां को कोरोना का संक्रमण
पुणे शहर पुलिस दल के एक पुलिस कर्मी की मां को कोरोना का संक्रमण हुआ है लेकिन पुलिस कर्मी के रिपोर्ट निगेटिव आए हुए है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित पुलिस कर्मी की मां कुछ दिन पहले ही उनके घर में रहने आई हुई थीं। आने के दो दिन बाद ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिस कारण उनकी कोरोना की जांच की गई जिसके रिपोर्ट पाॅजिटिव आए। इस से एक ही खलबली मच गई है। उसके बाद पुलिस कर्मी की भी जांच की गई लेकिन उनके रिपोर्ट निगेटिव आए। उक्त पुलिस कर्मी के संपर्क में कई अधिकारी और कर्मी आए हुए है इसलिए अब उनकी भी जांच होगी। पुणे जिले मंे 250 से अधिक कोरोना के मरीज हैं।
विविध पुलिस थानों में सॅनिटाइजेशन चेंबर
पुलिस दल के कर्मियों की सुरक्षा के लिए निर्माण व्यवसायी विशाल गोखले ने शहर के विविध पुलिस थानों में सॅनिटाइजेशन चेंबर बनाया है। पहले चरण में छह से सात पुलिस थानों में चेंबर बनाया गया है। जल्द ही अन्य 20 थाने तथा चौकियों में उक्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
पुणे मनपा का एक करोड़ का बीमा
अपनी जान की पर्वा किए बगैर कोरोना महामारी से लड़ रहे चिकित्सा, अधिकारी, कर्मी तथा उन्हें सहयोग दे रहे कर्मियों की दुर्भाग्यवश मौत हुई तो उनके परिवार के लिए पुणे महानगरपालिका ने एक करोड़ रूपयों की बीमा राशि का प्रावधान किया है। महापौर मुरलीधर मोहोल ने इस संदर्भ मंे बताया कि चिकित्सा अधिकारी, कर्मियों की सेवा के दौरान दुर्भाग्यवश मौत हुई तो उसके परिवार के एक सदस्य को मनपा की नौकरी दी जाएगी और 75 लाख रूपए दिए जाएंगे। अगर सदस्य को नौकरी नहीं चाहिए तो 1 करोड़ रूपए परिवार को दिए जाएंगे।
Created On :   11 April 2020 9:09 PM IST