- Home
- /
- मुंबई से सूरत जा रहे तीन लोगों की...
मुंबई से सूरत जा रहे तीन लोगों की चोर समझ पीट-पीट कर हत्या

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने मुंबई से सूरत जा रहे तीन लोगों को भीड़ ने चोर समझ कर पीट पीटकर मार डाला। वारदात पालघर जिले के कासा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गुरुवार देर रात हुआ। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। कासा के सीनियर इंस्पेक्टर आनंदराव काले ने बताया कि मारे गए लोग मुंबई के कांदिवली इलाके के रहने वाले थे। इनके नाम सुशील गिरी, कल्पवृक्ष गिरी और चिकने महाराज थे। परिवार के सदस्य के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीनों मुंबई से सूरत जाने के लिए निकले थे। लेकिन उसके वाहन को स्थानीय लोगों ने गडचिंचाले के पास ढाबाड़ी-खानवेल मार्ग पर रोक दिया।
उन्होंने बताया कि उन्हें कार से बाहर निकाला गया और ग्रामीणों ने चोर होने के संदेह में उन पर पत्थर और लाठी डंडों से हमला कर दिया। दरअसल आदिवासी इलाके के लोग इलाके में चोरों के घूमने की अफवाह के बाद लाठी डंडे लेकर निगरानी कर रहे थे और इसी दौरान नजर आए कार सवारों पर टूट पड़े। काले ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है। हत्याकांड को अंजाम देने वालों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Created On :   17 April 2020 9:23 PM IST