- Home
- /
- रेल पटरी पार करते एक ही परिवार के...
रेल पटरी पार करते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By - Bhaskar Hindi |19 Dec 2020 1:53 PM IST
रेल पटरी पार करते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के नालासोपारा में शनिवार की सुबह रेल की पटरी पार करने के प्रयास में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दस वर्षीय एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। वसई रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में 55 वर्षीय एक महिला, उसकी 35 वर्षीय बेटी और 31 वर्षीय बेटा शामिल हैं। घायललड़कीभीमृतकोंकीएकरिश्तेदारहै।मृतका (55) के पति ने बताया कि चारों लोग सुबह साढ़े सात बजे टहलने निकले थे लेकिन मैं उनके साथ नहीं गया क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं थी। चारों ने मुझे दो हजार रुपये दिए थे। बाद में मुझे इस भयानक हादसे के बारे में पता चला।पुलिस ने कहा कि दुर्घटना और सामूहिक रूप से आत्महत्या समेत सभी कोण से जांच की जा रहीहै।
Created On :   19 Dec 2020 7:22 PM IST
Next Story