नागपुर में भिखारी सहित तीन पॉजिटिव मिले, कोरोना का आंकड़ा 413

Three positives including beggars found in Nagpur, Corona figure 413
नागपुर में भिखारी सहित तीन पॉजिटिव मिले, कोरोना का आंकड़ा 413
नागपुर में भिखारी सहित तीन पॉजिटिव मिले, कोरोना का आंकड़ा 413

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को शहर में तीन लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई जिसमें एक भिखारी भी है। भिखारी के पॉजिटिव आने की खबर के बाद सभी की चिंता बढ़ गई है कि उसको संक्रमण कैसे हुआ। उसे बेहोशी की हालत में तहसील थाना क्षेत्र से इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में भर्ती किया गया था जहां डॉक्टरों की तत्परता की वजह से उसकी जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नागपुर में अब तक 413 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के जिन 3 मरीजों को कोराेना होने की पुष्टि हुई है। उसमें भिखारी को लेकर बढ़ा संशय बना हुआ है कि आखिर उसे कोरोना कहां से हुआ।प्रशासन अब उससे जुड़ी चेन की तलाश कर रही है। तहसील थाना पुलिस उसे सेन्ट्रल एवेन्यू रोड से रात में उठाकर लाई थी, उसकी हालत देखकर ड्यूटी पर तैनात डॉ.रणवीर यादव ने उसे सारी के वार्ड में भर्ती करवाया था। जिसके बाद शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं दूसरी गर्भवती महिला है जो अपनी नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंची थी। महिला को संक्रमण कहां से हुआ उसकी भी जांच चल रही है। वहीं तीसरा मरीज दहेगांव का रहने वाला है, वह मुंबई से ट्रक में छुपकर आया था लेकिन बताया जा रहा है जब स्थानीय लोगों ने उसको जांच करने के बाद आने को कहा तो वह अस्पताल पहुंचा जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Created On :   23 May 2020 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story