अमरावती जिले में मिले स्वाइन फ्लू के तीन मरीज 

Three swine flu patients found in Amravati district
अमरावती जिले में मिले स्वाइन फ्लू के तीन मरीज 
बढ़ी मरीजों की संख्या अमरावती जिले में मिले स्वाइन फ्लू के तीन मरीज 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है। वहीं स्वाइन फ्लू जैसी घातक और जानलेवा बीमारी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अमरावती विद्यापीठ की लैब में अब तक केवल कोरोना के संदिग्ध मरीजों के ही सैंपल जांचे जाते थे। लेकिन पिछले पांच दिनों से यहां कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू और सारी के संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी जांचे जा रहे हंै। अब तक इस तरह के 14 संदिग्ध मरीजों के सैंपल विद्यापीठ की लैब में जांचे गए। जिसमें से तीन संदिग्धों के सैंपल्स स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव पाए गए है। इस बात की पुष्टि अमरावती विद्यापीठ के प्रयोगशाला के पैथॉलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत ठाकरे ने दी है। 

अमरावती में जब कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा। तब स्थानीय संत गाड़गेबाबा विद्यापीठ में संदिग्ध काेरोना मरीजों के स्वैब जांचने के लिए लैब बनाई गई थी। इस अत्याधुनिक लैब में कोरोना के साथ-साथ सारी के संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी जांचे जा रहे हैं। इस लैब में 15 अगस्त को सारी के संदिग्ध मरीज का सैंपल जांचा गया था। लेकिन उसमें स्वाइन फ्लू का संदेह होने के कारण यह सैंपल पुणे भेजा गया था और पुणे की लैब से इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। यह 60 वर्षीय वृद्ध शहर का निवासी बताया गया है। यानी पहले जांचे गए चार सैंपल में स्वाइन फ्लू का यह पहला मरीज पाया गया था। उसके बाद 27 अगस्त को स्वाइन फ्लू के फिर 6 संदिग्धों के सैंपल विद्यापीठ की लैब में जांचे गए। इसमें से दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे तथा उसके बाद 29 अगस्त को फिर 4 संदिग्धों के सैंपल विद्यापीठ की ही लैब में जांचे गए। किंतु इन सभी चार मरीजों के सैंपल निगेटिव आने की जानकारी डॉ. ठाकरे ने दी। बताया जाता है कि 27 अगस्त को स्वाईन फ्लू पॉजिटिव मिले दोनों मरीज अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र के है। 
 

Created On :   3 Sept 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story