एसटी बस में चेन स्नैचिंग करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार

Three women arrested for chain snatching in st bus
एसटी बस में चेन स्नैचिंग करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार
अमरावती एसटी बस में चेन स्नैचिंग करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार

डिजिटल  डेस्क, अमरावती।  जिले के तिवसा थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक से आमला विश्वेश्वर गांव जाने के लिए एसटी बस में एक महिला चढ़ रही थी। महिला बस की दूसरी सीढ़ी पर थी। उसी समय महिला के गले से 4 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र और पर्स, भीड़ में शामिल तीन महिलाओं ने  खींच लिया।  महिला ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। तभी आरोपी तीन महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर बाहर निकलीं और वहीं खड़ी एक गाड़ी में बैठकर अमरावती की ओर भागने लगीं। यह बात समझ में आते ही महिला ने लोगों की मदद से उसका पीछा किया और वर्धा निवासी इन तीन महिलाओं को भागते हुए पकड़ लिया तब तक उनके अन्य दो साथी गाड़ी लेकर फरार हो गए। आरोपी महिलाओं के पास से 4 ग्राम का मंगलसूत्र और 2400 रुपए नकद जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई महिलाओं का नाम विद्या शेषराव खंडारे (50), सुनीता जोगी खंडारे (60), सरला दौलत राहडे (70, तीनों मॉडल शाला के पास वर्धा निवासी हैं। पुलिस को पूछताछ में तीनों महिला चोरों ने बताया कि, वह केवल एसटी बस में महिला यात्रियों की बैग से जेवरात और भीड़ में शामिल होकर मंगलसूत्र झपटना अथवा पर्स चुराने का काम करती हैं। 

गिरोह में दो पुरुषों का समावेश : शनिवार दोपहर 3 बजे तिवसा एसटी स्टैंड पर घटित हुई इस घटना में तीन महिला चोरों के गिराेह में दो पुरुष भी शामिल हैं। यह पुरुष एसटी स्टैंड के बाहर एक झायलो गाड़ी में बैठे रहते हैं। महिलाएं भीड़ में शामिल हो जाती हैं। यदि भीड़ में किसी का पर्स मारा तो ठीक, अन्यथा उसी बस में किसी महिला यात्री के पास बैठकर किसी महिला यात्री के गहने और पर्स चोरी करने की फिराक में रहती हैं। उनकी चोरी के तरीके के बारे में कहा जाता है कि, वह तिवसा से अगर किसी बस में बैठती हैं तो समीप के गांव का टिकट निकालती हैं और उस बस के पीछे इन तीनों महिलाओं के पुरुष साथी झायलो गाड़ी में रहते हैं और महिला के उतरे ही उन्हें गाड़ी में बैठाकर फिर किसी दूसरे एसटी डिपो की ओर अपना मोर्चा मोड़ लेते हैं। 

Created On :   16 Aug 2022 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story