- Home
- /
- झगड़े का कारण पूछा तो युवक को उतार...
झगड़े का कारण पूछा तो युवक को उतार दिया मौत के घाट -बाइक भिडऩे से हो रहा था दो पक्षों में विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित पुरवा झंडा चौक के पास पिछली रात दो मोटर साइकिलों के बीच हुई भिड़ंत के बाद एक युवक पर तीन युवकों ने चाकू से दनादन हमला कर दिया,जिसमें उसकी मौत हो गई। वारदात को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया, घटना केविरोध में आक्रोशित भीड़ थाने के बाहर पहुँच गई और प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित रहा और जिसके कारण भारी बल तैनात रहा।
बाइक से भिड़ गई थी
पुलिस ने बताया है पुरवा निवासी अमित की बाइक शिवा केवट की बाइक से भिड़ गई थी, जिसके कारण शिवा और उसके साथियों ने अमित के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मोहल्ले के कुछ युवकों ने बीच-बचाव किया, लेकिन इसी दौरान शिवा और उसके साथियों ने चाक निकालकर अमित पर हमला किया, लेकिन अमित किसी तरह बचकर निकल गया। इस दौरान आवाजें सुनकर दीपक धुर्वे 18 वर्ष बाहर निकला, जिसने शिवा और उसके साथियों से विवाद का कारण पूछा तो वे लोग भड़क उठे और दीपक पर दनादन चाकू से हमले कर दिए। सीने, पेट और कँधे में घातक चोटें पहुँचने के कारण दीपक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। इसी बीच हमलावर धमकियाँ देते हुए भाग निकले।
मेडिकल पहुँचते ही युवक ने तोड़ा दम
दीपक धुर्वे को उसके मोहल्ले वाले व परिजन तत्काल मेडिकल अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और दीपक के परिजनों के साथ मोहल्ले वाले थाने के बाहर पहुँचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। लोगों का आरोप था कि शिवा और उसके साथी गुंडा प्रवृत्ति के हैं, जो कई दिनों से मोहल्ले में सीधे-साधे युवकों के साथ मारपीट भी कर चुके हैं । देर रात तक पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज करने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   10 Jan 2019 1:23 PM IST