- Home
- /
- इनके लिए टाई की नॉट बांधना बांए हाथ...
इनके लिए टाई की नॉट बांधना बांए हाथ का काम, बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसी काम के प्रति लगन और जुनून हो, तो व्यक्ति सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जाता है और एक दिन ऐसा आता है जब वह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेता है। कुछ ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी हैं डॉ. दीपक शर्मा, जो हजारों टाइयों का संग्रह कर कई नेशनल, इंटरनेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। डॉ. शर्मा टाई मैन के नाम से भी जाने जाते हैं। उन्होंने 60 नेशनल व इंटरनेशनल सार्टिफिकेट व छह रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा चुके हैं। उनके नाम दो वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ गए हैं।
इस वर्ष एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
30 जून 2017 को उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसमें उन्होंने पिछले 11 वर्षों में कभी कोई भी टाई रिपीट नहीं की है शामिल है। वहीं 29 जनवरी 2017 को उन्होंने 9.57 सेंकेड में ऑन द टेबल विंडसर नॉट टाइंग ब्लाइंड फोल्ड में रिकॉर्ड बनाया। ब्लाइंड फोल्ड विंडसर डबल नॉट टाई गले में बांध कर 18.75 सेंकेड में नया रिकॉर्ड बनाया। वे गिनीज बुक के लिए नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
टाई मैन के नाम से मशहूर डॉ. दीपक एम. शर्मा के लिए टाई की नॉट बांधना कुछ सेकंड का काम है। टाई मैन का नाम इंडिया बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में दर्ज हो चुका है। उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक और असम से पोरबंदर तक बाइकिंग की है। इसके लिए उन्हें ऑल इंडिया सर्टिफिकेट मिल चुका है। दुनिया की सबसे ऊंची सड़क लेह-लद्दाख के खंडदुगला दर्रा पास में बाइिकंग का भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है। वहीं पानी के अंदर 108 सेंकेड विदाउट ब्रीदिंग रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
कई रिकॉर्ड इनके नाम
दीपक टेबल पर रखकर टाई को तीन पार्ट में डिवाइड करके डबल नॉट बांध देते हैं। टाई की ‘विंडसर नॉट’ को सबसे कम समय में सही ढंग से बांधने के लिए डॉ. शर्मा को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने यह कारनामा केवल 17.91 सेकेंड में किया था। गुजरात में जन्मे और पले-बढ़े शर्मा ने 28 दिसंबर 2013 को एक सार्वजनिक स्थान पर 17.91 सेकेंड में टाई की 'विंडसर नॉट' बांधी थी।
90 फीसदी विदेशी टाई का कलेक्शन
उनके पास वर्तमान में विभिन्न थीमों पर आधारित लगभग 4003 टाइयों का संग्रह है। डॉ. शर्मा ने बताया कि दिसंबर 1988 से ऐसा कोई दिन नहीं है, जब उन्होंने टाई न पहनी हो और साल 2007 तक वे महीने में प्राय: एक टाई खरीदते थे। उसके बाद उन्होंने बड़ी मात्रा में टाई खरीदना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संग्रहित की कई टाइयों में से 90 प्रतिशत कोरिया, अमेरिका, चीन और 37 अन्य देशों की हैं, जबकि 10 प्रतिशत भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई गई हैं। इसमें करीब 40 देशों की टाई शामिल हैं, वहीं 140 कंपनियों की विविध प्रकार की टाई हैं। हाल ही में उन्होंने रमन साइंस सेंटर में टाई का प्रदर्शन किया था।
चेस में पूरी फैमिली का गिनीज रिकॉर्ड
2010 में अहमदाबाद में हुई एक नेशनल चेस चैंपियनशिप में डॉ. दीपक, पत्नी ज्योति, बेटा केविन और बेटी पूजा ने मास्टर के रूप में खेलते हुए 80 खिलाड़ियों को हराया था। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पूरे परिवार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है।
उपलब्धियां
- 2 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स (इंडिविजुअल)।
- 15 लिम्का नेशनल रिकॉर्ड्स, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स (फैमिली)।
- 15 एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स।
- 17 इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स।
- 6 लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स।
- 4 यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स।
- 1 यूनिवर्सल रिकॉर्ड ऑफ फोर।
Created On :   5 July 2017 5:37 PM IST