सालई से बावनथड़ी के बीच हो सकेंगे बाघ और तेंदुए के दीदार

Tiger and leopard can be seen between Salai to Bawanthadi
सालई से बावनथड़ी के बीच हो सकेंगे बाघ और तेंदुए के दीदार
जंगल सफारी सालई से बावनथड़ी के बीच हो सकेंगे बाघ और तेंदुए के दीदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जंगल घूमने के शौकीन लोगों के लिए अब अच्छी खबर है। जल्द ही नागपुर जिले के सालई से बावनथड़ी के बीच नई जंगल सफारी बनेगी, जिससे पर्यटकों को यहीं पर बाघ और तेंदुआ देखने का मौका मिल सकता है। 30 किलोमीटर के इस मार्ग पर पूरी तरह  जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे। कोरोना के कारण इसका काम प्रभावित हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे साकार कर पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

घूमने के शौकीन लोगों को जंगल सफारी के लिए अभी बहुत दूर जाना पड़ रहा है। किराया ज्यादा होने के कारण जेब भी खाली हो रही है, लेकिन अब इससे राहत मिलेगी। वन विभाग की ओर से नागपुर जिले में एक नई जंगल सफारी शुरू करने की तैयारी में है। गोरेवाड़ा जंगल सफारी और उमरेड सफारी के साथ पेंच सफारी मंे बहुत ज्यादा किराया होने से सामान्य लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं। अब वन विभाग पवनी मार्ग मोगरकसा को विकसित कर रहा है। इसी से सटे सालई-बावनथड़ी परिसर को भी पर्यटकों के लिए विकसित किया जाएगा, जिसके लिए 1.5 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। जल्द ही इसका काम पूरा होने वाला है।

पर्यटकोंं के लिए सुविधाएं  : सालई से बावनथड़ी के बीच नई जंगल सफारी में पर्यटकोंं के लिए 15 जिप्सी उपलब्ध रहेगी। पैदल घूमने वालों के लिए भी नैचर ट्रेल तैयार किया जाएगा, जो लगभग 5 किमी लंबा होगा। परिसर में वॉटर होल का निर्माण किया जाएगा, जहां पानी पीीने के लिए आने वाले वन्यजीवों को पर्यटक देख सकेंगे। खानपान के शौकिनों के लिए सालई के प्रवेश द्वार पर खान-पान की व्यवस्था रहेगी। बावनथड़ी निकासी द्वार पर स्थित टोंगला गांव में पर्यटकों के लिए भोजन आदि के लिए बड़े रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे।

Created On :   26 Aug 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story