- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- tiger attacked a young man who grazed goats in forest area of Ataria
दैनिक भास्कर हिंदी: अतरिया में बकरी चराने जंगल गए युवक पर बाघ का हमला

डिजिटल डेस्क, कटनी/चंदिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के धमौखर रेंज अंतर्गत ग्राम अतरिया के जंगल में बकरियां चराने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए चंदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हासिल जानकारी के मुताबिक अतरिया निवासी सरदार पिता सतईं बैगा 28 वर्ष सोमवार को सुबह बकरियां चराने के लिए जंगल गया था। इसी दौरान झाडिय़ों से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान सरदार चीखते हुए नीचे जा गिरा। जंगल में दखलबढ़ रहा है।
आस पास के ग्रामीणों ने बचाया
चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सरदार को बचाने की कोशिश की तब तक बाघ वहां से भाग खड़ा हुआ। हमले में युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी और फिर घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है। घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस बीच जानकारी मिलते ही बीटीआर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल ने बताया कि जब वह बकरियों को जंगल में लेकर पहुंचा था तभी अचानक बाघ के सामने आकर हमला कर देने के बाद जमीन में गिरा और उसके बाद उसे होश नहीं है। होश आने पर उसने अपने आप को अस्पताल में पाया। घटना के संबंध में धमोखर रेंज के रेंजर वी. श्रीवास्तव से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
बढ़ रहा जंगल में दखल
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जंगल में ग्रामीणों का दखल बढ़ता जा रहा है यही कारण है कि वन्य प्राणियों के हमले की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है ।कभी वनोपज तो कभी मवेशियों को चराने के नाम पर जंगल में घुसपैठ हो जाताी है । यही घुसपैठ ग्रामीणों को भारी पड़ जाती है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।