घुनघुटी के जंगल में बाघ ने चरवाहे पर किया हमला- जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Tiger attacked the shepherd in the Haraharia Dadar Beat of the Ghunghuti Range
घुनघुटी के जंगल में बाघ ने चरवाहे पर किया हमला- जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
घुनघुटी के जंगल में बाघ ने चरवाहे पर किया हमला- जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

डिजिटल डेस्क, शहडोल। घुनघुटी रेंज के हरहरिया दादर बीट में  शाम को बाघ ने हमला कर चरवाहे को घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घुनघुटी रेंजर एपी त्रिपाठी ने बताया कि चांदपुर निवासी जयपति सिंह पुत्र जोरबली सिंह (45) गांव के पास ही जेके काम्पलेक्स के पीछे जंगल में मवेशी चरा रहा था। कुछ दूरी पर कुछ और लोग भी मवेशी चरा रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे जंगल से आए बाघ ने जयपति पर हमला बोल दिया। बाघ के हमले में जयपति के कंधे और दाहिने हाथ में चोट आई है। चिल्लाने पर बाघ जंगल की तरफ भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई थी। घायल को देखने के लिए रेंजर जिला अस्पताल पहुंचे थे। उसे इलाज के लिए तात्कालिक आर्थिक मदद भी दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में बाघ ने लोगों पर हमले किए हैं। साथ ही मवेशियों का भी शिकार किया है।

शिक्षक की दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश
शासकीय कार्यों के दौरान वित्तीय अनियमिताएं करने के कारण अपचारी शिक्षक शिवशंकर मिश्रा (तात्कालीन प्रभारी प्राचार्य जुमड़ी विकासखंड पाली, वर्तमान शिक्षक शासकीय स्कूल चौरी, विकासखण्ड पाली) के विरुद्ध कमिश्नर जेके जैन ने कार्रवाई की है।     कमिश्नर द्वारा शिक्षक पर शौचालय निर्माण की राशि 10 हजार एवं शासकीय प्रिटंर की राशि 15 हजार की वसूली अधिरोपित की गई है। साथ ही मध्यप्रदेष सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एंव अपील) नियम 1966 के सहपठित नियम-10 (4) अतंर्गत आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का दण्ड आधिरोपित करते हुए प्रकरण समाप्त करने तथा निलंबन अवधि समस्त प्रयोजन के लिए सेवा अवधि मान्य किए जाने के आदेश जारी किए हैं। कमिश्नर ने जारी आदेश में कहा है कि रमझोर सिंह अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति माध्यमिक शाला जमुडी एवं समस्त ग्रामवासी विकासखण्ड पाली जिला उमरिया द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिवशंकर मिश्रा एवं प्रभारी प्राचार्य माध्यमिक शाला जमुडी विकासखण्ड पाली द्वारा शासकीय राशि गबन करने बावत षिकायत की गई थी। शिकायत की जांच संभागीय उपायुक्त आदिवासी तथा अनुसूचित जनजाति विभाग शहडोल संभाग से कराई गई थी।

 

Created On :   4 Oct 2018 8:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story