मेलघाट में 16 मई को 350 मचानों से होगी व्याघ्र गणना

Tiger census will be done from 350 scaffolds in Melghat on May 16
मेलघाट में 16 मई को 350 मचानों से होगी व्याघ्र गणना
दो वर्ष बाद व्याघ्र गणना में पर्यटक होंगे शामिल    मेलघाट में 16 मई को 350 मचानों से होगी व्याघ्र गणना

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  हर वर्ष बुद्ध पूर्णिमा की रात मेलघाट में व्याघ्र गणना की जाती है। इस समय दो वर्ष बाद पर्यटकों को व्याघ्र गणना में समावेश किया जा रहा है। इस कारण व्याघ्र गणना को लेकर पर्यटकों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। व्याघ्र गणना के लिए मेलघाट में नैसर्गिक और कृत्रिम इस तरह कुल 350 वन तालाब बनाए गए है। इन वन तालाबों के पास मचान बांधकर यह व्याघ्र गणना हो रही है। व्याघ्र गणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और सभी 350 मचानों पर व्याघ्र गणना के लिए पर्यटक और स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ताओं का आरक्षण भी पूर्ण हो चुका है। 

कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष तक मेलघाट में व्याघ्र गणना तो हुई थी, लेकिन कोरोना निर्बंधों के चलते व्याघ्र गणना में पर्यटकों को समाविष्ट नहीं किया गया था। मेलघाट में बनाए गए मचानों पर केवल वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के माध्यम से यह व्याघ्र गणना की गई थी। किंतु इस वर्ष मेलघाट में 16 मई की रात कुल 350 मचानों पर व्याघ्र गणना होगी। वनविभाग (व्याघ्र) विभाग द्वारा  मिली जानकारी के अनुसार व्याघ्र गणना के लिए मेलघाट में 350 नैसर्गिक और कृत्रिम वनतालाब बनाए गए हंै। इन तालाबों में पानी के लिए सोलर पंप और टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई है। व्याघ्र गणना के लिए 321 पर्यटक और 45 सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों का आरक्षण भी पूर्ण हुआ है। व्याघ्र गणना के लिए प्रति पर्यटक 750 रुपए शुल्क लेकर उन्हें इस गणना में शामिल किया जा रहा है। व्याघ्र गणना में शामिल हाेनेवाले पर्यटकों को 16 मई को सुबह का भोजन और रात में मचान पर पैकफुड व पानी के कैन की व्यवस्था की गई है। बोर्डिंग प्वाइंट से मचान तक पर्यटकों को पहुंचाने के लिए वनविभाग की ओर से वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। मेलघाट के क्षेत्रीय वनसंरक्षक जयोति बैनर्जी, परतवाड़ा व सिपना के उपवनसंरक्षक दिव्या भारती, गूगामल वन्यजीव विभाग के उप वनसंरक्षक सुमंत सोलंके आदि के मार्गदर्शन में 16 मई की रात यह व्याघ्र गणना हो रही है। 

Created On :   13 May 2022 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story