दक्षिण मध्य रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर बाघ की मृत्यु

Tiger dies after being hit by train on South Central Railway route
दक्षिण मध्य रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर बाघ की मृत्यु
दो माह में दूसरी घटना  दक्षिण मध्य रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर बाघ की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, राजुरा(चंद्रपुर) । बल्लारशाह से काजीपेठ जाने वाले दक्षिण मध्य रेल मार्ग पर राजुरा तहसील के चनाखा-सातरी गांव के समीप वन विभाग के कक्ष क्रमांक 158 के समीप रेलवे मार्ग पर रेल से टककर बाघ की मौत की घटना सामने आई। राजुरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले चुनाला नियत वनक्षेत्र से जाने वाले बल्लारशाह से काजीपेठ इस दक्षिण मध्य रेल लाइन के रेल गैंगमैन को सुबह गश्त करते समय कक्ष क्रमांक 158 के समीप रेल पटरी पर रेल की टक्कर में बाघ मृत दिखाई दिया। गैंगमैन ने तत्काल राजुरा वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश येलकेवाड, क्षेत्र सहायक प्रकाश मत्ते, वनरक्षक देवाजी शेंडे तथा वनमजदूर घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान सुबह के समय बाघ ट्रैक पार करते समय उसकी मौत होेने का अनुमान लगाया गया है। यह बाघ नर होकर ढाई से तीन वर्ष का होने का प्राथमिक अंदाज लगाया गया। घटनास्थल पर उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू, उपविभागीय वन अधिकारी अमोल गर्कल ने भेंट दी। शवविच्छेदन कर मांस के टुकड़े फॉरेन्सिक लैब को जांच के लिए भेजने की जानकारी वनविभाग ने दी। इस रेल मार्ग पर पिछले दो माह में यह दूसरी घटना होकर रेल की चपेट में बाघ सहित अन्य वन्य प्राणी की मौत हो रही है। इस ओर वनविभाग से ध्यान देकर उपाययोजना करने की मांग वन्यजीव प्रेमी संगठन ने की है।  

Created On :   22 Oct 2022 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story