- Home
- /
- टाइगर का शिकार बेहद गंभीर, लापरवाही...
टाइगर का शिकार बेहद गंभीर, लापरवाही पर हो कड़ी कार्यवाही: सांसद

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने टाइगर का शिकार किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है और इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांसद ने नाराजगी जताई है। उन्होंने दूरभाष पर वन विभाग के अधिकारियों को कडी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बड़ी मेहनत से पन्ना में बाघ बचाए गए हैं टाइगर पन्ना की शान है। इस पर लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निश्चित ही किसी शिकारी ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसलिए मैंने पन्ना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की अलग से जांच कराने और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा है। सांसद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की और कहा कि बाघों की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के आदेश देने को कहा है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि पूरे मामले में वन विभाग में पारदर्शिता का अभाव है और लापरवाही की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद को जानकारी दी गई है कि वन विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों को बाघ के नजदीक तक नहीं जाने दिया और इसके पूर्व ही फंदे से बाघ को निकाल लिया जो मामले को संदिग्ध बनाता है। सांसद श्री शर्मा ने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो बड़े स्तर से जांच कराई जाएगी और विशेष जांच दल गठित कर दोषियों को पकड़ा जाएगा। टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत के मामले में कहीं ना कहीं टाइगर रिजर्व प्रबंधन की घोर लापरवाही है।
बाघ की मौत की हो सीबीआई जांच: श्रीमती शारदा पाठक
फोटो नं-१२-केप्शन-कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक
वहीं इस मामले में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा है कि एक युवा नर बाघ की पेड़ के फंदे में फांसी लगने से संदिग्ध मौत की सीबीआई से जांच होनी चाहिए टाइगर रिजर्व के बाघों की मौत के मामले में कहीं ना कहीं टाइगर रिजर्व प्रबंधन की घोर लापरवाही है। दोषी अधिकारियों एवं शिकारियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Created On :   8 Dec 2022 4:44 PM IST