- Home
- /
- बाघ ने महिला को बनाया शिकार...
बाघ ने महिला को बनाया शिकार -आक्रोशित ग्रामीणों ने ईको सेंटर पर किया पथराव, लगाई आग

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया । सतपुड़ा टायगर राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन से लगेे गांव मेहंदीखेड़ा में शुक्रवार को बाघ ने एक महिला 55 वर्षीय सुमरिया बाई पति आधार सिंग को अपना शिकार बनाया।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ईको सेंटर पर किया पथराव कर दिया और कार्यालय में आग नगा दी । तीन किमी दूरी पर बाघ का यह दूसरा बड़ा हमला शुक्रवार सुबह 6 बजे के दर्मियान हुआ है। उस दौरान महिला अपने पति के साथ जंगल से सटे खेत में काम कर रही थी। इससे पहले गुरूवार को बाघ ने गांव पिसुआ में अलसुबह खेत के गोठान में बंधे दो मवेशियों का शिकार किया था। हालांकि वो उसे खाए बिना ही चला गया। वन विभाग ने सुरक्षा के तहत घटना स्थल के आसपास मौजूद सात गांवों में मुनादी पिटवाकर ग्रामीणों को रात में घर के बाहर अकेले नहीं रहने की समझाईश दी। शुक्रवार को बाघ का हमला होने पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
दो साल में दूसरी बार महिला का किया बाघ ने शिकार
छिंदवाड़ा जिले की पंचायत झिरपा से मात्र 7 किमी दूरी पर होशंगाबाद जिले के मटकली से एक किमी दूर पर स्थित मेंहदीखेड़ा गांव में हुए बाघ के हमला दो साल में दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले झिरपा वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक बाघिन ने एक महिला का शिकार किया था। जिसे वन विभाग की टीम ने पकडकऱ भोपाल राष्ट्रीय उद्यान पहुंचा था।
बांधवगढ़ पार्क से शिफ्ट हुआ है यह बाघ
बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सतपुड़ा टायगर नेशनल पार्क पचमढ़ी में कुछ समय पहले ही उक्त बाघ को शिफ्ट किया गया है। जिसकी वन विभाग की टीम विशेष निगरानी कर रही है। हादसा के बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर वन विभाग की टीम को उक्त बाघ दिखाई दिया। विभाग के अनुसार बाघ कमजोर नजर आ रहा है। दो मवेशियों पर हमला के बाद महिला को शिकार बनाकर उसके दोनों पैरों को खाने वाले इस बाघ के आदमखोर बनने की आशंका है।
मेंहदीखेड़ा ईको सेंटर में तोडफ़ोड़ और आगजनी :
बाघ के हमला से महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने मेंहदीखेड़ा स्थित ईको सेेंटर में तोडफ़ोड़ और आगजनी की। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं मृत महिला का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।
इनका कहना है---
राष्ट्रीय टायगर उद्यान के एसडीओ संजीव शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बफर जोन की सीमाओं में घूम रहे बाघ की निगरानी हो रही है। ग्रामीणों को समझाईश देकर शांत किया गया है। मामले में उच्चाधिकारी से मार्गदर्शन लिया जा रहा है।
एसडीओ संजीव शर्मा
Created On :   7 Feb 2020 2:59 PM IST