- Home
- /
- नागपुर के जूनापानी गांव में घूम रहा...
नागपुर के जूनापानी गांव में घूम रहा बाघ, आधा दर्जन गांवों को किया गया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर विभाग अंतर्गत उत्तर उमरेड परिसर स्थित एक गांव के करीब तक बाघ पहुंच गया। पूरे गांव में दहशत है। कुछ गांव वालों ने बाघ का वीडियो भी बनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वन विभाग सक्रिय हुआ। वन विभाग के कर्मचारियों ने भी गश्त के दौरान बाघ को देखा। अब एहतियात के तौर पर आस-पास के आधा दर्जन गांवों को अलर्ट किया गया है। वन विभाग की दो टीमंे बाघ की मूवमेंट पर नजर रख रहीं हैं।
खेत में काम कर रहे लोग भागे
नागपुर विभाग अंतर्गत मटकाझरी उत्तर उमरेड वन परिक्षेत्र अंतर्गत फुकेश्वर गांव है। गुरुवार की दोपहर खेत में काम कर रहे कुछ गांव वालों ने एक वयस्क बाघ को खेत में देखा। घबराकर वह वहां से भाग निकले। खबर पूरे गांव में तेजी से फैली। कुछ लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचने की हिम्मत जुटाई। बाघ देखते ही उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। शोर-शराबे से बाघ इधर-उधर भागने लगा। इसका कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया।
वन मजदूर ने झाड़ियों में देखा
पता चलते ही वन विभाग की टीम पहुंची। वह परिसर में बाघ के मौजूदगी की पुष्टि ही कर रही थी कि वन मजदूर एस. वाघाड़े ने झाड़ियों के बीच बाघ को बैठे देखा। जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। उत्तर उमरेड व बुटीबोरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। तब तक बाघ वहां से निकल गया था। इसके बाद आस-पास के वडद, खापरी, जुनापानी, मटकझरी समेत आधा दर्जन गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।
गश्त के दौरान दिखा बाघ
यह बाघ कहां से आया है, यह कहना अभी मुश्किल है। गांव के पास पहुंच जाने से लोगों में दहशत है। एसीएफ नरेद्र चांदेवार ने बताया कि गश्त के दौरान वन मजदूर को बाघ दिखा। उत्तर उमरेड व बुटीबोरी की दो टीम बाघ की मूवमेंट पर ध्यान दे रही है। फिलहाल जूनापानी गांव में बाघ के मौजूद होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
Created On :   2 July 2021 9:47 AM IST