- Home
- /
- चंद्रपुर की चांदा ऑर्डिनेंस...
चंद्रपुर की चांदा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गेट पर दिखा बाघ, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भद्रावती के पास चांदा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री गेट के सामने बाघ दिखने से इलाके में हड़कंप मचा है। फैक्ट्री के जिस गेट के सामने बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया, वहां से दो रास्ते जाते हैं, एक रास्ता फैक्टरी की तरफ जाता है। तो दूसरा रास्ता कर्मचारियों की कॉलोनी की तरफ निकलता है। जहां दो से ढ़ाई हजार मकान बने हैं। गेट के बास से गुजर रहे कुछ लोगों ने बाघ को देखा और उसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद रहवासियों में डर का महौल हैं, उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वहां से गुजरते वक्त बाघ उनपर हमला ना कर दे।
बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें देखा जा सकता है कि बाघ झाड़ियों के पास खड़ा होता है। कुछ सेकेंड बाद वो झाड़ियों में आंदर चला जाता है। ये नजारा वहां मौजूद शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। आपको बता दे कि फैक्ट्री का यह इलाका ताडोबा जंगल से सटा हुआ है। हालांकि की इससे पहले भी कई बार यहां बाघ, तेंदुआ, भालू घूमते फिरते नजर आ चुके हैं। रहवासियों का कहना है कि जंगली जानवारों से उनकी सुरक्षा की जाए।
Created On :   2 Dec 2018 3:13 PM IST