सिद्धपुर के जंगल में बाघ का आतंक, लगातार दूसरे दिन किया भैंस का शिकार, दहशत में पशुपालक 

Tiger terror in the forest of Siddhpur, hunted buffalo for the second consecutive day
सिद्धपुर के जंगल में बाघ का आतंक, लगातार दूसरे दिन किया भैंस का शिकार, दहशत में पशुपालक 
टिकुरिहा सिद्धपुर के जंगल में बाघ का आतंक, लगातार दूसरे दिन किया भैंस का शिकार, दहशत में पशुपालक 

डिजिटल डेस्क टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के उत्तर वनमण्डल अंतर्गत धरमपुर वन परिक्षेत्र के सिद्धपुर के जंगल में दो दिनों से लगातार बाघ का आतंक जारी है। दो दिन के अंदर ही दो ग्याभिन भैंसों का शिकार करने से गांव के पशुपालकों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है तथा ग्रामीण अब अपने पशुओं को जंगल ले जाने से डर रहे हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार सिद्धपुर ग्राम के ४५ वर्षीय रामनरेश पटेल गत २० दिसम्बर की सुबह अपने परिवार की भैंसे लेकर गोंदहा के जंगल गए हुए थे। शाम को घर लौटते समय उनकी अन्य भैंसे जंगल से बाहर आ गईं किंतु एक ग्याभिन भैंस का पता नहीं चला। जिससे उनके द्वारा अपने साथी चरवाहों के साथ मिलकर कुछ देर तक जंगल की तलहटी में भैंस की तलाश की गई किंतु अंधेरा होने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चला। आज सुबह लोगों द्वारा गोंदहा के जंगल में खोजबीन के दौरान मृत अवस्था में भैंस पडी मिली। जिसकी गर्दंन पर दांत के निशान दिखाई दे रहे थे। बताते चलें कि १९ दिसम्बर की शाम भी बाघ द्वारा एक ग्याभिन भैंस को अपना शिकार बनाया गया था तथा २० दिसम्बर को पुन: भैंस के शिकार की घटना से ग्रामीण भयभीत है जिससे पशुओं के सामने दाना-चारा का संकट खडा हो गया है। अजयगढ से आए पशु चिकित्सक द्वारा आज दोनों भैंसों का एक ही साथ पोस्टमार्टम किया गया। वहीं वन विभाग द्वारा भी दोनों घटनाओं के संबध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को पशुओं के साथ जंगल न जाने की सलाह दी गई। 

Created On :   22 Dec 2022 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story