- Home
- /
- आजनी-शेरकी वनपरिक्षेत्र में बाघ,...
आजनी-शेरकी वनपरिक्षेत्र में बाघ, तबेले में बंधी भैंस पर किया हमला

By - Bhaskar Hindi |21 Dec 2020 6:08 AM IST
आजनी-शेरकी वनपरिक्षेत्र में बाघ, तबेले में बंधी भैंस पर किया हमला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आजनी शिवार में बाघ के होने की पुष्टि खापा वनपरिक्षेत्र के आरएफओ प्रवीण नाईक ने की है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे के आसपास आजनी शिवार में किसान यादवराव बाबडे के खेत के तबेले में बंधी भैंस पर बाघ ने हमला किया था। शनिवार की रात वनविभाग ने यादवराव के खेत में ट्रैकिंग कैमरे लगाए थे। फुटेज की जांच में बाघ की उपस्थिति का खुलासा हुआ है। रविवार को वन विभाग के आला अधिकारी व नागपुर विभाग के सहायक वनसंरक्षक एसटी काले ने घटनास्थल का मुआयना किया। खौफजदा ग्रामीणों ने बाघ को जल्द पकड़ने की मांग की है। आरएफओ, वनसंरक्षक, क्षेत्र सहायक व वन-मजदूर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। फुटेज पेंच व्याघ प्रकल्प के आला अफसरों को भी भेजे गए हैं, ताकि सुनिश्चित हो सके कि बाघ कहां से आया है।
Created On :   21 Dec 2020 11:35 AM IST
Next Story