- Home
- /
- मोरवा रन-वे पर घूम रहा बाघ,...
मोरवा रन-वे पर घूम रहा बाघ, पगमार्क मिलने से कर्मी दहशत में

डिजिटल डेस्क, पडोली(चंद्रपुर)। पिछले कुछ दिनों से चंद्रपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों के आतंक से लोग दहशत में हैं। आए दिन बाघ व तेंदुए के हमले से मौतों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। इस बीच मोरवा हवाई अड्डे के पट्टी पर बाघ के विचरण करने की जानकारी मिली है। यहां पर बाघ के पदचिन्ह भी मिले हैं, जिससे यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों में दहशत फैली हुई है।
बता दें कि मोरवा विमानतल 22 एकड़ में फैला हुआ है। रनवे 1 कि.मी. का है। आसपास कंटीले तारों का बाड़ लगाया गया है। लेकिन जंगली सुअरों के कारण यह बाड़ जगह-जगह से टूट गया है। बाड़ की ऊंचाई सिर्फ 4 फीट है, जिससे वन्यजीव हवाई अड्डे परिसर में घूमते नजर आते हैं। अभी दो दिन पहले ही हवाई पट्टी परिसर में बाघ के पदचिन्ह दिखाई दिए हैं। यहां सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएस कंपनी के सुरक्षा गार्ड बाहर रहने से डर रहे हैं। मोरवा विमानतल की सुरक्षा की देख-रेख के लिए 7 गार्ड हैं। हर 8 घंटे के लिए 2 सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं।
मवेशियों को बनाया शिकार
जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को दोपहर मोरवा निवासी किसान विठ्ठल काशीनाथ थेरे अपने बैल को खेत में बांधकर घर गया था। जहां हवाईपट्टी परिसर में विचरण कर रहे बाघ ने हमला कर बैल को मौत के घाट उतार दिया। खेत में वापस लौटने पर बैल मृतावस्था में मिला। इसकी जानकारी वनविभाग को दी गई। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। वहीं हवाई अड्डे किनारे के वांढरी निवासी महादेव पिंपलकर के भैंस को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।
सुनाई दे रही दहाड़ने की आवाज
मोरवा विमानतल में 7 सुरक्षा रक्षक व एक इंचार्ज है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर उनके पास सिर्फ लाठी है। गनमैन नहीं है। यदि अचानक बाघ ने हमला कर दिया तो सुरक्षा रक्षक कुछ भी नहीं कर पाएंगे। 12 से 3 बजे के बीच बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई देती है। परिसर में बाघ घूमने की बात सुरक्षा रक्षकों ने कही है।
सुरक्षा रक्षक भी भयभीत
मोरवा विमानतल के लिए सीआईएसएस के गार्ड हैं, जो शिफ्ट में तैनात रहते हैं। लेकिन अभी हवाई अड्डे के आसपास बैल और भैंस पर बाघ ने हमला किया और हवाई पट्टी किनारे बाघ के पगमार्क दिखाई दिए हैं। आसपास की झाडिय़ों में रात को बाघ व अन्य वन्यजीव दिखाई देते हैं। इससे हमारे सुरक्षा रक्षकों में दहशत फैली हुई है। -- किशोर तांबेकर, इंचार्ज, सीआईएसएस सेक्युरिटी, मोरवा विमानतल
Created On :   27 Dec 2018 12:33 PM IST