- Home
- /
- 35 करोड़ रुपए की ठगी के फरार...
35 करोड़ रुपए की ठगी के फरार आरोपियों पर कसा शिकंजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निवेशकों के साथ 35 करोड़ रुपए की ठगी करने वाली एजीएम काॅर्पोरेशन, एजीएम डिजिटल लिमिटेड, जनसेवा म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड, जनसेवा म्यूचुअल बेनिफिट निधि, लिमिटेड कंपनी के फरार आरोपी अजय लधवे को आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह आरोपी फिलहाल जेल में बंद है। इस प्रकरण में फरार मुख्य संचालक सुशील रमेश कोल्हे, पंकज रमेश कोल्हे, भरत शंकर साहू व अन्य आरोपियों की तलाश अार्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के पास अब तक 13 निवेशक शिकायतें कर चुके हैं। शिकायतकर्ता नागेंद्र सिंह ठाकुर उक्त कंपनी में करीब 43 लाख रुपए का निवेश कर चुके हैं।
यहां से कहानी शुरू हुई
जांच अधिकारी सुनील चव्हाण ने बताया कि सीताबर्डी थाना क्षेत्र के उत्कर्ष अलंकार अपार्टमेंट सिविल लाइंस एमजी रोड पर वर्ष 2018 में आरोपी सुशील कोल्हे ने अपने भाई पंकज कोल्हे, भरत साहू व अन्य आरोपियों के साथ एजीएम काॅर्पोरेशन, एजीएम डिजिटल लिमिटेड, जनसेवा म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड, जनसेवा म्यूचुअल बेनिफिट निधि, लिमिटेड कंपनी को अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर शुरू
किया था।
लालच देकर इस तरह फांसा
कंपनी ने निवेशकों को लालच दिया था कि 18 माह में दोगुना रकम वापस दी जाएगी। कंपनी की दूसरी योजनाओं में निवेश करने पर हर माह 2.5 प्रतिशत मूल रकम के साथ 2.5 प्रतिशत ब्याज, वह भी 40 माह तक दिया जाएगा। बोनस भी दिया जाएगा। लालच में नागेंद्र सिंह ठाकुर और अन्य निवेशकों ने करीब 35 करोड़ रुपए निवेश किए।
पैसे मांगने पर आरोपी फरार
समय सीमा समाप्त होने पर आरोपियों से जब पैसे मांगे, तो आरोपी कार्यालय बंद कर फरार हो गए। अंतत: नागेंद्र सिंह ठाकुर व अन्य निवेशकों ने वर्ष 2020 में सीताबर्डी थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा 406, 420, 34 व सहधारा 3 एमपीआईडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने आरोपी अजय लधवे को गिरफ़्तार किया है। यह आरोपी न्यायिक हिरासत के तहत फिलहाल सेंट्रल जेल में बंद है।
शिकायत करने की अपील
प्रकरण के जांच अधिकारी सुनील चव्हाण ने निवेशकों से अपील की है िक वे आर्थिक अपराध शाखा की प्रशासकीय इमारत 1, चौथी मंजिल सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में शिकायत दे सकते हैं।
Created On :   4 March 2021 1:55 PM IST