- Home
- /
- बाघिन ने व्याघ्र संरक्षण दल के 2...
बाघिन ने व्याघ्र संरक्षण दल के 2 सदस्यों पर किया हमला

By - Bhaskar Hindi |24 Jun 2021 6:26 AM IST
बाघिन ने व्याघ्र संरक्षण दल के 2 सदस्यों पर किया हमला
डिजिटल डेस्क,नागपुर। ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प के पड़सगाव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पड़सगांव तालाब के पास एक बाघिन ने व्याघ्र प्रकल्प संरक्षण दल के सदस्य चरणदास शंकर बंसोड़ (60) व सुनील व्यंकटराव गडलवार (31) पर अचानक हमला कर दिया। दोनों ही जख्मी हैं। चिमूर के ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रपुर के शासकीय अस्पताल में दोनों को लाया गया। फिलहाल दोनों ठीक हैं। जानकारी के अनुसार, उपरोक्त बाघिन ने इससे पहले 22 जून को सदाशिव मोहुर्ले के आंगन में आकर बछड़े का शिकार किया था। 6 साल की यह बाघिन अपने 11 माह के दो शावकों के साथ तालाब परिसर में छिपकर रहती है।
Created On :   24 Jun 2021 11:43 AM IST
Next Story