बल्लारपुर वनपरिक्षेत्र में बाघिन का शव मिला

Tigresss body found in Ballarpur forest range
बल्लारपुर वनपरिक्षेत्र में बाघिन का शव मिला
सभी अंग सुरक्षित बल्लारपुर वनपरिक्षेत्र में बाघिन का शव मिला

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  बल्लारपुर वनपरिक्षेत्र के कारवा उपक्षेत्र में एक बाघिन मृत अवस्था में मिली है।  बाघिन का शव तीन-चार दिन पहले का होने की आशंका है।   बाघिन के सभी अंग सुरक्षित है। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए विसेरा सैंपल प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। इसी से उसकी मौत का असली कारण पता चल पायेगा।  

Created On :   27 Nov 2021 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story