फिल्मों की शूटिंग के लिए बढ़ेगी समय सीमा 

Time limit will increase for shooting of films
फिल्मों की शूटिंग के लिए बढ़ेगी समय सीमा 
फिल्मों की शूटिंग के लिए बढ़ेगी समय सीमा 

 डिजिटल डेस्क,मुंबई। महाराष्ट्र सरकार कोरोना नियमों का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग के लिए समय सीमा बढ़ाने को तैयार है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने बालीवुड के फिल्म निर्माताओं के साथ ऑनलाईन बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म एवं टेलीविजन निर्माता मुंबई एवं इसके आसपास अपने शूटिंग स्थल एवं समयसारिणी के संबंध में पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करें। इस दौरान निर्माताओं ने शूटिंग के लिए शाम चार बजे तक की निर्धारित समयसीमा को बढ़ाने की मांग की थी।

फिल्म प्रोड्यूसर गिल्ड के सदस्यों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नियमित तौर पर कोविड-19 परीक्षण किए जाने, वायरस से बचाव संबंधी नियमों का पालन करने के साथ ही सिनेमा से जुड़े कलाकारों एवं अन्य श्रमिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, बैठक के दौरान फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा, रितेश सिधवानी, नागराज मंजुले, सुबोध भावे और रवि जाधव समेत अन्य मौजूद रहे। इस दौरान मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले और राज्य कोविड-19 कार्य बल के सदस्य भी मौजूद रहे। प्रोड्यूसर गिल्ड के सदस्यों ने शूटिंग के निर्धारित समय शाम चार बजे को और बढ़ाने की मांग की तथा आश्वासन दिया कि वे कोविड-19 बचाव नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे।

Created On :   17 July 2021 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story