नागपुर से होकर जाने वाली स्पेशल गाड़ियों की समयावधि बढ़ाई गई

Time period of special trains through Nagpur extended
नागपुर से होकर जाने वाली स्पेशल गाड़ियों की समयावधि बढ़ाई गई
नागपुर से होकर जाने वाली स्पेशल गाड़ियों की समयावधि बढ़ाई गई

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों की समयावधि बढ़ा दी गई है। अब यह गाड़ियां जून के अंत तक चलेंगी। ट्रेन नंबर 02811 विशेष एलटीटी से प्रति रविवार 4 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 02812 विशेष हटिया से प्रति शुक्रवार 2 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। विशेष ट्रेन नंबर 02818 पुणे से प्रति सोमवार 5 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। विशेष ट्रेन नंबर 02817 संतरागाछी से प्रति शनिवार को 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। विशेष ट्रेन नंबर 02101 एलटीटी से प्रति शुक्रवार व मंगलवार 2 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02102 हावड़ा से रविवार व गुरुवार 4 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलाई जाएगी। 

विशेष ट्रेन नंबर 02879 एलटीटी से प्रति बुधवार व शनिवार 3 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02880 भुवनेश्वर से सोमवार व गुरुवार 1 अप्रैल से 28 जून तक चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 02865 एलटीटी से प्रति गुरुवार को 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02866 पुरी से प्रति मंगलवार 6 अप्रैल से 29 जून  तक  चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 02858 एलटीटी से प्रति मंगलवार को 6 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02857 विशाखापट्टनम से प्रति रविवार 4 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। सभी गाड़ियों का नागपुर में रुकने का समय पहले की तरह ही रहेगा।

नागपुर से चलेंगी विशेष गाडि़यां
 नागपुर से 22 मार्च से इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके अलावा महु-नागपुर व पोरबंदर-संतरागाछी के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन नंबर 09213 इंदौर-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 मार्च से अगले आदेश प्रति रविवार को इंदौर से रात 8.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 09214 नागपुर- इंदौर 22 मार्च से प्रति सोमवार को नागपुर से शाम 7 बजे रवाना हो कर अगले दिन सुबह 6.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। 

नागपुर-महु के लिए ट्रेन
ट्रेन नंबर 09223 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल डॉ. अम्बेडकर नगर (महु) से प्रति मंगलवार 23 मार्च से रात 8.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नं. 09224 प्रति बुधवार 24 मार्च से नागपुर से शाम 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.30 बजे महु पहुंचेगी।

पोरबंदर-संतरागाछी स्पेशल 
ट्रेन नंबर 09093 पोरबंदर-संतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से हर शुक्रवार को पोरबंदर से सुबह 9.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09094 संतरागाछी से प्रति रविवार 18 अप्रैल से रात 8.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 6.35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।

Created On :   18 March 2021 10:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story