- Home
- /
- कामठी रोड पर टिप्पर ने उड़ाया, बेटे...
कामठी रोड पर टिप्पर ने उड़ाया, बेटे की मौत, मां गंभीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी रोड स्थित शारदा कंपनी चौक में टिप्पर ने मां-बेटे को उड़ा दिया। हादसे में बेटे की मौत हो गई। मां गंभीर घायल है। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
अमरावती में लिपिक था
संजीवनी क्वार्टर निवासी भूपेंद्र उर्फ बबलू श्रीराम कराडे (40) अमरावती के तक्षशिला महाविद्यालय में लिपिक था। भूपेेंद्र अपनी मां रेशमाबाई (60) के साथ अपने पैतृक गांव कोच्ची गया हुआ था। वहां से लौटते वक्त शाम साढ़े चार बजे कामठी रोड स्थित शारदा कंपनी चौक में गड्ढे में मोटरसाइकिल उछलने से भूपेंद्र का संतुलन बिगड़ा दोनों मां-बेटे मोटरसाइकिल से गिर पड़े। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहे टिप्पर (एम.एच.-40-सी.डी.-3201) के चालक किशोर जेठालाल (35), जिला छिंदवाड़ा विष्णुपुरी निवासी ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर दोनों को टक्कर मार दी।
चौक में नहीं थी पुलिस, लोगों ने भर्ती कराया
बताया जा रहा है हादसे के दौरान यातायात पुलिस नदारद थी। जख्मी मां-बेटे की मदद से लिए कोई आगे नहीं आया। इस बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के कुछ देर बाद भूपेंद्र ने दम तोड़ दिया।
चालक गिरफ्तार
भूपेेंद्र की पत्नी दीपाली आंगनवाड़ी सेविका है। वह दो बच्चियों की मां है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   21 Aug 2021 5:37 PM IST