- Home
- /
- प्रेमी की प्रताड़ना से तंग युवती ने...
प्रेमी की प्रताड़ना से तंग युवती ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)। शहर के गणेशनगर निवासी एक 21 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी द्वारा की गयी प्रताड़ना के कारण अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में मृत युवती की माता ने चामोर्शी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर संबंधित युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। युवती द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट मिलते ही चामोर्शी पुिलस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती नागपुर की निजी कंपनी में कार्यरत थी। नीट परीक्षा के चलते जून 2022 को वह नागपुर से चामोर्शी पहुंची। इस बीच चामोर्शी तहसील के घोट निवासी उसके प्रेमी सौरभ अधिकारी के साथ हर समय विवाद हाेता था।
विवाह करने से इनकार करना और बात-बात पर मारपीट करने के कारण युवती मानसिक तनाव में थी। इसी बीच उसने 2 अगस्त को अपने घर में ही फांसी लगा ली। उपचार हेतु उसे गड़चिरोली के जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद 10 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गयी। इस बीच शुक्रवार 19 अगस्त को मृत युवती की माता को उसके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला। जिस पर संबंधित युवक द्वारा प्रताड़ित करने का लिखा गया था। इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सौरभ अधिकारी के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चामोर्शी पुलिस कर रही है।
Created On :   22 Aug 2022 3:23 PM IST