तिवसा के प्रगतिशील किसान फुटाणे व धारणी के कासदेकर सम्मानित 

Tivasa K progressive farmer Phutane and Dharani K Kasdekar honored
तिवसा के प्रगतिशील किसान फुटाणे व धारणी के कासदेकर सम्मानित 
अमरावती तिवसा के प्रगतिशील किसान फुटाणे व धारणी के कासदेकर सम्मानित 

डिजिटल डेस्क,  शेंदुरजनाघाट/धुलघाटरोड। राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले उद्यान पंडित पुरस्कार के लिए तिवसा घाट के प्रगतिशील किसान उद्धव फुटाणे का चयन हुआ था। नाशिक के धनवंतरी सभागृह में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, कृषि मंत्री दादा भुसे, सहकार व कृषि राज्य मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम की मुख्य उपस्थिति में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों उद्धव फुटाणे काे उद्यान पंडित पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बता दें कि, उद्धव फुटाणे तहसील में ही नहीं बल्कि विदर्भ में अलग-अलग प्रयोग कर उत्पादन लेने वाले किसान के रूप में पहचाने जाते हैं तथा विविध स्थानों पर जाकर किसानों का मार्गदर्शन भी करते हैं। राज्य के कई किसान मार्गदर्शन लेने के लिए उद्धव फुटाणे के पास आते हैं। उनके इस कार्य को देखते हुए राज्य सरकार ने उद्यान पंडित पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर किसान उद्धव फुटाणे का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है। इसी तरह धारणी तहसील के बारु ग्राम निवासी किसान किसन कासदेकर को भी राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है। वसंतराव नाईक कृषि भूषण पुरस्कार देकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों किसन कासदेकर को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, कृषि मंत्री दादाजी भुसे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Created On :   3 May 2022 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story