कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए मास्क लगाकर रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें-कलेक्टर!

To break the chain of corona infection, put on a mask and follow social distancing - Collector!
कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए मास्क लगाकर रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें-कलेक्टर!
कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए मास्क लगाकर रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें-कलेक्टर!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलावासियो से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का संकट अभी टला नही हैं। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए मास्क का प्रयोग करें,सामाजिक दूरी का पालन करें तथा अनावश्यक घरो से बाहर न निकले। अतिआवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकले। यदि किसी ने कोरोना टेस्ट कराया है जब तक रिपोर्ट नही आ जाती तब तक घर पर ही रहें। इधर-उधर अनावश्यक नही घूमें।

कोरोना पाजिटिव व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में है नियमो का पालन करें। सभी दुकानदार तथा व्यवसायी भी कोरोना के लड़ाई में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। यदि आपके घरो के आासपास कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षण से ग्रसित है तो उसे तत्काल जांच कराने और घर में रहने हेतु कहें। सभी नागरिक कोरोना की वैक्सीन लगवाएं घर पर ही व्यायाम तथा योग करें।

सभी जिलावासी कोरोना कफ्र्यू का पालन करें तथा शासन-प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाइन का पालन भी करें। उन्होने कहा कि बुखार,सर्दी,ख्रांसी तथा सांस लेने मे परेशानी जैसे लक्षण आयें तो तुरंत नजदीकी फीवर क्लिनिक में जांच कराएं।

Created On :   1 May 2021 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story