- Home
- /
- राशन पाने कराना होगा वेरिफिकेशन,...
राशन पाने कराना होगा वेरिफिकेशन, शहर में है 12 लाख लाभार्थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राशन पाने के लिए लाभार्थियों को वेरिफिकेशन कराना होगा। सरकारी अनाज उठाने वाले शहर में 12 लाख से ज्यादा लाभार्थी हैं। इन सभी का सत्यापन (वेरिफिकेशन) करने के लिए होने वाली माथापच्ची देख दुकानदार त्यौरियां चढ़ा रहे हैं। दरअसल लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड लेकर राशन दुकानों में पहुंचकर पीओएस मशीन पर सारी तकनीकी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रक्रिया सफल होने के बाद सत्यापित (वेरिफाइड) कॉपी मिलेगी। प्रशासन के इस आदेश से राशन दुकानदारों का काम बढ़ेगा इसलिए वे विरोध कर रहे हैं।
शहर में हैं 665 दुकानें
शहर के 665 राशन दुकानों से 3 लाख राशन कार्ड धारकों को सरकारी अनाज मिलता है। एक कार्ड पर चार से पांच लाभार्थियों के नाम होते हैं। खाद्यान्न विभाग लाभार्थियों के आधार कार्ड व बैंक अकाउंट पहले ही सिस्टम में फीड कर चुका है, लेकिन कार्ड धारक मुखिया को छोड़कर बाकी सदस्यों के केवल नाम लिखे गए हैं। प्रशासन ने अब पूरे परिवार (मुखिया व सदस्यों) का पूरा नाम दर्ज करने का निर्णय लिया है। यह काम राशन दुकानों में पीओएस मशीन के माध्यम से करने का निर्णय लिया है। शहर में 12 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को राशन दुकानों में जाकर यह प्रक्रिया पूरी करनी है।
इसलिए हो रहा विरोध
एक लाभार्थी का नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में करीब 8 मिनट का समय लगता है। सर्वर डाउन रहने या तकनीकी खराबी आने पर इससे कई ज्यादा समय लग सकता है। प्रशासन ने यह जिम्मा राशन दुकानदारों पर देने से इसका विरोध भी शुरू हो गया है। राशन दुकानदारों का कहना है कि दुकानदार पहले ही सर्वर डाउन से परेशान हैं। इसी तरह सिस्टम से नाम अचानक उड़ जाने से कई लाभार्थियों को अनाज का पूरा कोटा नहीं मिल रहा। लाभार्थी इसका ठीकरा दुकानदार पर फोड़ रहे हैं। यह काम राशन दुकानदारों को मिलने से काम का लोड बढ़ गया है।
हर हाल में अमल करना है
सरकार का आदेश है और इस पर हर हाल में अमल करना होगा। जो लाभार्थी पूरा नाम दर्ज नहीं करेगा, भविष्य में उसे सरकारी अनाज से वंचित रहना पड़ सकता है। हर लाभार्थी को यह प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है। -प्रशांत काले, अन्न धान्य वितरण अधिकारी, नागपुर शहर
दुकानदारों का ध्यान रखना चाहिए
सरकार ने केरोसिन लेनेवालों से गारंटी पत्र भरवाकर लेने की जिम्मेदारी राशन दुकानदार व केरोसिन वितरक को दी है। एक नाम दर्ज करने में 8 मिनट लगता है। लाखों लोगों की एंट्री करने के साथ ही अनाज का वितरण भी करना है। दुकानदारों की आपत्ति से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। -सुभाष मुसले, अध्यक्ष राशन दुकानदार संघ, नागपुर
Created On :   22 Dec 2018 2:03 PM IST