- Home
- /
- राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को भव्य...
राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को भव्य बनाने, आरक्षित की जाएंगी ट्रेन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के 5 जून के उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। मनसे की तरफ से अयोध्या दौरे के लिए विशेष ट्रेनें आरक्षित की जाएंगी। मंगलवार को राज ने आयोध्या दौरे की तैयारी के संबंध में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें राज ने महाराष्ट्र दिवस पर 1 मई को औरंगाबाद में आयोजित होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए। बैठक के बाद मनसे के नेता तथा पूर्व विधायक बाला नांदगावकर ने कहा कि बैठक में राज के अयोध्या दौरे के रूपरेखा के बारे में चर्चा हुई है। नांदगावकर ने कहा कि मनसे के पूर्व विधायक नितीन सरदेसाई ने अयोध्या दौरे के लिए ट्रेनें आरक्षित करने के बारे में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे को पत्र लिखा है। राज के अयोध्या दौरे को भव्य बनाने के सवाल पर नांदगावकर ने कहा कि हमारे लिए यह कोई ग्रैंड इवेंट नहीं है। हम अयोध्या में प्रभुश्रीराम के दर्शन के लिए जा रहे हैं। लेकिन मीडिया इसको इवेंट के रूप में देख रही है तो इसके लिए मैं क्या कर सकता हूं? वहीं मनसे के एक पदाधिकारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि अयोध्या दौरे के लिए ट्रेनें आरक्षित करने के बारे में रेलवे मंत्रालय से चर्चा चल रही है। अगले तीन से चार दिनों में अयोध्या जाने वाले नेताओं की संख्या का पता चल सकेगा। इसके बाद ही पार्टी की ओर से ट्रेनें आरक्षित की जाएंगी।
अक्षय तृतीया पर 3 मई को महाआरती
मनसे की ओर से हनुमान जयंती के बाद अब 3 मई को अक्षय तृतीया को उत्साह से मनाने का फैसला लिया गया है। मनसे नेता नांदगावकर ने कहा कि अक्षय तृतीया के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता प्रशासन से लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति लेकर मंदिरों में महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मंदिरों पर महाआरती का कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी अपने स्तर पर फैसला करेंगे।
लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम कायम
नांदगावकर ने कहा कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को 3 मई तक हटाने के बारे में राज ने अल्टीमेटम दिया है। इसलिए मनसे का इस मुद्दे पर पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। नांदगावकर ने कहा कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर लगाने के संबंध में राज्य सरकार की ओर दिशानिर्देश जारी होने के बाद पार्टी की अगली रणनीति तय की जाएगी। 3 मई को ईद होने के चलते कानून- व्यवस्था की समस्या पैदा होने के सवाल पर नांदगावकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कानून व्यवस्था बिगड़ेगी। हर धर्म के लोगों को कानून के दायरे में रहकर पर्व मनाने का अधिकार है। इसी के अनुसार मनसे महाआरती का कार्यक्रम आयोजित करेगी।
राज की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
नांदगावकर ने कहा कि मैंने राज ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाने के लिए राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। मैंने राज की सुरक्षा के संबंध में वलसे-पाटील से फरवरी महीने में मुलाकात की थी। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। नांदगावकर ने कहा कि राज को पूर्व की सरकार के समय जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी। जिसको घटकार अभी वाई प्लस सुरक्षा की गई है।
Created On :   19 April 2022 8:48 PM IST