- Home
- /
- बदला लेने के लिए विवाहिता से रेप कर...
बदला लेने के लिए विवाहिता से रेप कर पत्थर से कुचला

डिजिटल डेस्क, अमरावती/धारणी। जिले के धारणी थाना क्षेत्र में आनेवाले बिरोटी गांव में एक 40 वर्षीय महिला आैर उसी गांव के युवक के बीच खेत के मेढ़ पर मवेशी चराने के कारण पर से उपजे विवाद के चलते युवक ने महिला से दुष्कर्म कर पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी घटना की जानकारी मिलने पर धारणी पुलिस की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बिरोटी ग्राम निवासी सचिन उर्फ रम्मू दारसिंभे (26) है। बताया जाता है कि धारणी से 62 किलोमीटर दूरी पर स्थित बिरोटी ग्राम निवासी लीना (काल्पनिक नाम)
और उसके पति का खेत के मेड़ पर मवेशी चराने को लेकर गांव में रहनेवाले सचिन दारसिंभे से कई बार विवाद हुआ । सचिन हमेशा लीना और उसके पति से विवाद करता था। घटना वाले दिन भी सचिन का लीना के साथ खेत के पास इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
विवाद के चलते लीना आैर सचिन के बीच धक्कामुक्की भी हुई। गुस्साए सचिन ने महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया पश्चात पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। महिला रात 10 बजे तक घर न लौटने पर उसका पति जब खेत की तरफ गया तब उसे अपनी पत्नी निर्वस्त्र अवस्था में खून से सनी हालत में मेड़ पर मृत पड़ी दिखाई दी। गांव में घटना की जानकारी हवा की तरह फैलते ही ग्रामवासियों की रात के समय घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मामले की जांच धारणी पुलिस कर रही है।
Created On :   2 Sept 2022 11:34 AM IST