नागपुर से पटना भेजा जा रहा था तंबाकू गुटखा, 45 लाख रुपए का माल जब्त

Tobacco-gutkha worth Rs 45 lakh seized, headed to Patna from Nagpur
नागपुर से पटना भेजा जा रहा था तंबाकू गुटखा, 45 लाख रुपए का माल जब्त
नागपुर से पटना भेजा जा रहा था तंबाकू गुटखा, 45 लाख रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  हिवरा बाजार-रामटेक के बीच वन विभाग ने 45 लाख का प्रतिबंधित गुटखा तंबाकू ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक में तंबाकू-गुटखा लदा हुआ था। ट्रक नागपुर से पटना जा रहा था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार हो गए हैं।  जब्त किए गए माल के साथ आरोपी को देवलापार पुलिस के हवाले कर दिया गया है। खबर है कि ट्रक के साथ कार पर सवार कुछ भी चल रहे थे, जो मौका पा कर फरार हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग के  हिवरा बाजार चेक पोस्ट पर तैनात वनकर्मियों ने रात 11 बजे ट्रक (क्रमांक यूपी-78 सीटी-9075) को जांच के लिए रोका, तो चालक जांच का विरोध करते हुए देवलापार की ओर जाने लगा। वन कर्मियों ने इसकी जानकारी पवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोर कैलुके को दी। कैलुके ने नाकाबंदी कर ट्रक का पीछा करने के लिए यू. वी. सोड़गिर, एन. एस. उइके, ए. पी. मुंडकर, हरिचंद कुंभलकर तथा विनोद टेकाम आदि को भेजा। वन कर्मियों ने ट्रक को कुछ दूरी पर जैसे ही रोका, ट्रक से उतरकर तीन लोग भागने लगे। 

ट्रक सहित 63 लाख 52 हजार का माल जब्त
सोमवार को पवनी  लकड़ा डिपो में देवलापार के थानेदार सुरेश मट्टामी तथा वन अधिकारी सुमित कुमार की उपस्थिति में ट्रक में लदे माल की जांच की गई, जिसमें बोरियों में भरे कुल 45 लाख 52 हजार 800 पाउच जब्त किए गए। अगर प्रत्येक पाउच की कीमत 1 रुपए भी आंकी जाए, तो कुल कीमत 45 लाख 52 हजार, 800 रुपए होती है। ट्रक की कीमत 18 लाख यानी कुल 63 लाख 52 हजार 800 रुपए का माल बरामद किया गया है। पकड़े गए माल तथा आरोपी को देवलापार पुलिस के हवाले किया गया है। आगे की जांच थानेदार सुरेश मट्टामी कर रहे हैं। 

ढाबे पर एक को दबोचा, दो फरार 
वन कर्मियों ने जंगल से लकड़ी चोरी के शक में ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी-बड़ी बोरियों में प्रतिबंधित तंबाकू-गुटखा पाया गया। उसके बाद ट्रक को पवनी के वन विभाग के डिपो में लाया गया। इस बीच फरार हुए तीनों आरोपियों के कट्टा नामक गांव के किसी ढाबे पर होने की जानकारी मिलने पर वनकर्मी वहां पहुंचे। वहां तीनों आरोपी दिखाई दिए। जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, तो उनमें से 2 आरोपी भागने में सफल रहे, लेकिन  एक  पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम अकलेश कुमार प्रजापति (46), भांडेवाड़ी, संघर्ष नगर, नागपुर बताया गया है। फरार आरोपियों में अकरम तथा कयूम नागपुर निवासी हैं। वन कर्मियों ने बताया कि ट्रक के सामने रास्ता बताने के लिए एक कार भी देखी गई थी, जो ट्रक को पकड़े जाने पर गायब हो गई। 

Created On :   5 Jun 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story