बैन के बावजूद बिक रहा तंबाकू, पुलिस ने जब्त किया 50 लाख का माल

Tobacco sold despite ban, police confiscated goods worth 50 lakh
बैन के बावजूद बिक रहा तंबाकू, पुलिस ने जब्त किया 50 लाख का माल
बैन के बावजूद बिक रहा तंबाकू, पुलिस ने जब्त किया 50 लाख का माल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने शहर पुलिस की मदद से 50 लाख का प्रतिबंधित तंबाकू जब्त किया। लकड़गंज पुलिस ने गश्त के दौरान वर्धमान नगर में ट्रक पकड़ा था, जिसमें 3 हजार 375 किलो तंबाकू बरामद हुआ था। इसकी कीमत 49 लाख 15 हजार 370 रुपए आंकी गई। पुलिस के रोकते ही ड्राइवर ट्रक (सीजी 04 जेसी 1011) छोड़कर भाग गया। ऐसे में एक ही आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। वहीं अन्य 4 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया  है। बरामद माल को अन्न औषधि प्रशासन विभाग के कार्यालय में रखा गया है। इसमें से 4 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। ट्रक रायपुर के प्रशांत ट्रांसपोर्ट का है।

रातभर चलती रही जांच
रातभर ट्रक की जांच चलती रही। उसमें से 130 बोरी तंबाकू मिला है। एफडीए ने इससे संबंध रखनेवाले आरोपी मुनीम नितीन मोतीराम कांबले, चालक शिव कुमार, ट्रक मालिक रवितोष पवन कुमार शर्मा व प्रशांत शर्मा सभी निवासी रायपुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कार्रवाई अन्न सुरक्षा अधिकारी वी.पी. धवड़, पीपी टोपले व एई चौधरी ने की।

Created On :   19 Feb 2021 7:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story