तोडूदस्ते ने गैंगस्टर सफेलकर का "राजमहल' किया जमींदोज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
तोडूदस्ते ने गैंगस्टर सफेलकर का "राजमहल' किया जमींदोज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गैंगस्टर रंजीत सफेलकर के  लॉन ‘राजमहल’ को भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच  एनएमआरडीए के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने जमींदोज कर दिया। यह लॉन तहसील की खैरी ग्राम पंचायत अंतर्गत कामठी-नागपुर मार्ग पर स्थित है। इसमें उसके दो साथियों का पार्टनशिप है। सफेलकर  पुलिस की गिरफ्त में में है।  पुलिस दल कार्रवाई के लिए पहंुचा और देर शाम तक उसे जमींदोज कर दिया।

नहर को बुझा कर बनाया गया था लॉन
तहसील और पटवारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘राजमहल’ लॉन को नहर बुझाकर बनाया गया था। खैरी ग्राम पंचायत अंतर्गत सर्वे क्रमांक 17/1 और 17/3 यह जगह रंजीत सफेलकर, रामलाल सत्यनारायण शर्मा और सुनील अग्रवाल के नाम से है। राजमहल को बनाने में करीब ढाई करोड़ की लागत आने का अनुमान है। इसे बनाने में लगभग 3 वर्ष का समय लगा। मनीष श्रीवास, निमगड़े हत्याकांड, विशाल पैसाडेली की हत्या का आरोपी है रंजीत सफेलकर। इन सभी घटनाओं की छानबीन पुलिस कर रही है। सफेलकर ने कई एकड़ में फैले राजमहल के लिए एक परिवार को धमका कर 75 लाख रुपए में जमीन  हथियाई थी, जिसकी वर्तमान में कीमत 8 से 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सफेलकर के दोनों साथीदारों रामलाल शर्मा और सुनील अग्रवाल के करोड़ों रुपए इस लॉन में लगे हुए हैं। यह लॉन नागपुर शहर सहित कामठी व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुसज्जित होने से सबसे ज्यादा चर्चित है। एनएमआरडीए दस्ते के प्रमुख मनोहर पाटील ने अपने कर्मचारियों की मदद से राजमहल को जमींदोज किया। 

कामठी में भी 8 से 10 मामलों की शिकायत 
नागपुर शहर अपराध शाखा पुलिस के गजानन राजमाने के अनुसार गैंगस्टर रंजीत सफेलकर के खिलाफ कामठी शहर के 8 से 10 मामलों की शिकायत मिली है। साथ ही रामटेक तहसील के एक रिसोर्ट, जिसकी कीमत वर्तमान में 10 से 12 करोड़ है, वह हथियाने की जानकारी मिली है। इस मामले में राज्य सरकार के एमपीडीसी से पत्र व्यवहार कर अनुमति रद्द करने की मांग  की गई है। अनुमति रद्द होने पर पुलिस उस पर भी हथौड़ा चला सकती है।
 

Created On :   29 April 2021 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story