- Home
- /
- कार्रवाई करने पहुंचा तोडू दस्ता कुछ...
कार्रवाई करने पहुंचा तोडू दस्ता कुछ ही समय बाद लौट आया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के जयस्तंभ चौक स्थित गांधी मार्केट में बिना अनुमति जारी निर्माणकार्य की सूचना पर मनपा के जोन क्रमांक 2 के उपअभियंता सुहास चव्हाण के नेतृत्व में तोडूदस्ता आनन-फानन में पहंुचा। सामने लगाए गए टिन और एक दुकान का शटर गिराने के बाद चुपचाप दस्ता वापस लौटने से तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक बरसात के दिनों में वर्ष 2021 में जयस्तंभ चौक स्थित गांधी मार्केट का एक हिस्सा जमींदोज हो गया था। इस घटना में मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक व कपड़ा दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ था लेकिन कोरोना का प्रादुर्भाव जारी रहते सभी मार्केट बंद रहने से कोई जीवहानि नहीं हुई थी। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों का निर्माण शुरू करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन अब तक इन्हें कोई अनुमति नहीं मिल पाई है। इसके बावजूद संबंधित व्यवसायियों द्वारा निर्माणकार्य काफी दिनों से शुरू किया गया था। हाल ही में 8 मार्च 2022 को मनपा की तरफ से इन व्यवसायियों को नोटिस देकर हिदायत दी गई थी कि एक पखवाड़े के भीतर आवश्यक निर्माणकार्य की प्रक्रिया पूरी करें।
मनपा का कहना है कि पूरे मार्केट (गांधी मार्केट) को जमींदोज कर उसे नियमानुसार फिर से खड़ा किया लेकिन संबंधित व्यवसायी जिनकी बरसात के दिनों में दुकान जमींदोज हुई, वही निर्माणकार्य कर रहे थे। आखिरकार सोमवार को जोन क्रमांक 2 के उपअभियंता चव्हाण के नेतृत्व में तोडूदस्ता गांधी मार्केट पहंुचा। उन्होंने दुकानों पर कार्रवई करते हुए सामने लगाए हुए टिन ध्वस्त कर दिए और एक शटर निकाल लिया। यह कार्रवाई जारी रहते यह दल वापस लौट गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संदर्भ में सुहास चव्हाण से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि संबंधितों द्वारा आवश्यक अनुमति की प्रक्रिया जारी है और व्यवसायियों ने अपना काम रोक दिया है। इस कारण अागे की कार्रवाई नहीं की गई।
Created On :   29 March 2022 2:33 PM IST