वनविभाग के तोड़ू दस्ते ने अतिक्रमण पर चलाया ट्रैक्टर

Todu squad of forest department drove tractor on encroachment
वनविभाग के तोड़ू दस्ते ने अतिक्रमण पर चलाया ट्रैक्टर
गड़चिरोली वनविभाग के तोड़ू दस्ते ने अतिक्रमण पर चलाया ट्रैक्टर

डिजिटल डेस्क,कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के बांधगांव की आरक्षित वनभूमि पर लोगांे द्वारा अतिक्रमण करने की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को वनविभाग के तोड़ू दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर अस्थायी झोपड़ियों पर ट्रैक्टर चलाया। इस समय आरक्षित वनभूमि पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी वन कर्मचारियों ने दी। यहां बता दें कि, बांधगांव के कक्ष क्रमांक 1102 और संरक्षित वन सर्वेक्षण क्रमांक 182 में बांधगांव के कुछ नागरिकों ने पक्का मकान बनाने के लिए गड्‌ढे खोदकर रखे थे। साथ ही कुछ लोगों ने अस्थायी रूप से झोपड़ियों भी तैयार की थी। इस बात की सूचना मिलते ही वन कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ की। कार्रवाई देलनवाड़ी के वन परिक्षेत्र अधिकारी एस. बी. ढोने के मार्गदर्शन में सोनसरी के क्षेत्र सहायक एम.एच. राऊत, बांधगांव के वनरक्षक ए. के. गांगरेड्डीवार, सोनसरी के वनरक्षक ए.जी. मने, के.बी. साखरे, शिवणी के वनरक्षक एस.टी. कोथडे, विनोद प्रधान, देवराव पदा, बाबूराव पदा, जगदीश आंदे आदि वन कर्मचारी व वन मजदूरों ने की। 
 

Created On :   26 March 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story