- Home
- /
- मनरेगा के तहत बनेंगे घरों में...
मनरेगा के तहत बनेंगे घरों में शौचालय, APL परिवारों को मिलेगा लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के ग्रामीण अंचल में सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने वाले गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले (APL) के 9187 परिवारों के घरों में मनरेगा के जरिए व्यक्तिगत शौचालय बनाया जाएगा।मनरेगा के मजदूरों की मदद से राज्य में सबसे अधिक अहमदनगर के ग्रामीण इलाकों में 2649 नए शौचालय बनाए जाएंगे। जबकि नाशिक में 1490, अकोला में 898, अमरावती में 324, बुलढाणा में 329, यवतमाल में 401, उस्मानाबाद में 857, पालघर में 578, पुणे में 445, रत्नागिरी में 249 शौचालय बनाए जाएंगे।
प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से लाभार्थी परिवारों को शौचालय बनाने के लिए 12-12 हजार रुपए दिए जाएंगे। राज्य में जो APL परिवार सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करते हैं, ऐसे परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय बनाने की अनुमति दी गई है। APL परिवार मनरेगा के मजदूरों से अपने घरों में शौचालय बनवा सकेंगे। सरकार की तरफ से संबंधित परिवारों को धन राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे पहले राज्य सरकार ने बीते 18 अप्रैल को प्रदेश के ग्रामीण अंचल को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया था, जबकि प्रदेश के शहरी इलाकों को अक्टूबर 2017 में खुले में शौच से मुक्त होने का ऐलान किया गया था। राज्य के ग्रामीण इलाकों में साल 2013 से अप्रैल 2018 के बीच 60 लाख 41 हजार 138 नए शौचालय का निर्माण हुआ है।
Created On :   1 Jun 2018 8:05 PM IST